मिशन वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया:भारत-ऑस्ट्रेलिया दावेदार; वनडे सीरीज एक-दूजे की वीकनेस-स्ट्रेंथ जानने का मौका
March 15, 2023
रिलायंस-मेट्रो डील को कॉम्पिटिशन कमीशन की मंजूरी:2,850 करोड़ रुपए में हुई डील, कंपनी को 31 लार्ज फॉर्मेट स्टोर का एक्सेस मिलेगा
March 15, 2023

होंडा की सबसे सस्ती बाइक लॉन्च:100CC इंजन वाली बाइक की कीमत 65 हजार; बुकिंग आज से, डिलिवरी मई में शुरू होगी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज (बुधवार, 15 मार्च) को अपनी सबसे सस्ती बाइक शाइन 100cc लॉन्च कर दी है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देगी।

बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है। ऑल न्यू होंडा शाइन 100 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बाइक की डिलीवरी मई-2023 में शुरू होगी। ये पांच कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

जल्द आएगी होंडा की ईवी
पिछले साल कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर – EM1 e को पेश किया था। यह यूरोपीय बाजार के लिए ऑटो मेकर की ओर से पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर को अगले साल गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। होंडा अगले दो वर्षों में वैश्विक स्तर पर अधिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की भी योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES