एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने पहले फिल्म दबंग में काम करने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म के कई सीन्स में बदलाव किए और उन्हें खुद लिखा। बातचीत के दौरान जब सोनू को सलमान खान के साथ दबंग में काम करने से जुड़े एक्सपीरिएंस पर सवाल किया गया, तो इस पर सोनू बताया कि उन्हें हमेशा से पता था कि स्पॉट लाइट हमेशा सलमान पर होगी, लेकिन उन्होंने भी तय कर लिया था कि इस रोल के जरिए वो अपनी छाप छोड़ छोड़ेंगे।
दबंग का पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था।
मैं हर रोल में अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं
ANI को दिए इंटरव्यू में सोनू ने बताया कि उन्होंने दबंग के कई सीन खुद लिखे हैं, उन्होंने छेदी सिंह के किरदार में कई बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा- मेरा एक क्राइटेरिया था कि भले ही आपके मेरे से 21 सीन हों, लेकिन मैं भी 19 सीन्स तो हर हाल लेकर जाऊंगा और उनमें अपना बेस्ट करने की कोशिश करूंगा।
फिल्म ने 138.88 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।
मैंने अपने किरदार में कई बदलाव किए
सोनू ने आगे लिखा- मैंने दबंग के कई सारे सीन्स लिखे हैं। पहले छेदी सिंह बहुत ही अहंकारी और एकदम फाड़ दूंगा, जान ले लूंगा, ऐसे टाइप का कैरेक्टर था। लेकिन मुझे वो अच्छा नहीं लगा, मैंने दबंग के लिए मना कर दिया था। लेकिन बाद में बदलावों के साथ छेदी सिंह एक कॉमिक कैरेक्टर बन गया।
दबंग में सोनू की फिजिकल अपियरेंस ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया।
मुझे कई पॉलिटिकल पद ऑफर किए जा चुके हैं
कोरोना काल के दौरान जनता के मसीहा बनने के बाद, लोग कयास लगा रहे थे कि सोनू जल्द पॉलिटिक्स कर लेगें। इंटरव्यू के दौरान जब सोनू से पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- राजनीति की बात करें तो मुझे दो बार राज्यसभा के लिए ऑफर किया जा चुका है, लेकिन मैंने उसे स्वीकार नहीं किया। बड़ी से बड़ी पदवी ऑफर हो चुकी हैं। उपमुख्यमंत्री पद के लिए भी ऑफर किया जा चुका है। बहुत सी चीजें ऑफर हो चुकी हैं, लेकिन ये सब मुझे एक्साइट नहीं करता है।