25 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई:फरवरी में ये घटकर 3.85% पर आई, आलू-प्याज हुए सस्ते
March 14, 2023
जींद में प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर:पांच यात्रियों को आई चोटें, गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के पास हुआ हादसा
March 15, 2023

रेवाड़ी में व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश:2 लोगों ने हाथ-पैर पकड़कर चाकू से किए वार; पत्नी और प्रेमी पर आरोप

हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर प्राइवेट पार्ट कटवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि पत्नी कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रही है। रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। 2 व्यक्ति घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़कर चाकुओं से वार किए। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रेवाड़ी जिले में पड़ने वाले बावल कस्बा के एक गांव निवासी महीपाल ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी की बस चलाता है। पिछले 4 माह से वह धारूहेड़ा के सेक्टर-4 में किराए पर रह रहा है। उसकी शादी झज्जर जिले की रहने वाली शीतल के साथ हुई थी। उसके 2 छोटी बेटियां है।

महीपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी शीतल का गुरुग्राम के जमालपुर निवासी पवन के साथ अफेयर चल रहा है। उसे जैसे ही उसके बारे में पता चला तो उसने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन शीतल ने उल्टा उसे ही प्रताड़ित किया। महीपाल का आरोप है कि करीब 1 माह पहले आरोपी पवन ने उसे कॉल कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

मायके जाने की बात कह कर गई पत्नी
महीपाल का आरोप है कि 10 मार्च को उसकी पत्नी शीतल घर से दोनों बेटियों को साथ लेकर मायके जाने की बात कहकर गई थी। वह खुद उन्हें धारूहेड़ा बस स्टैंड छोड़ने गया था, लेकिन उसकी पत्नी मायके नहीं गई, बल्कि आरोपी पवन के पास गुरुग्राम की एक सोसाइटी के फ्लैट में रहने चली गई।

महीपाल ने बताया कि जब उसने फोन किया तो पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया। रात में कॉल करने पर फोन बंद कर दिया। साले को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा तो उसने भी कोई जवाब नहीं दिया।

प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश
महीपाल ने बताया कि देर शाम वह अपने कमरे पर आराम कर रहा था। तभी दो अनजान शख्स उसके कमरे पर पहुंचे। आते ही एक ने महीपाल के पैर पकड़ लिए, जबकि दूसरे उसे दबोच लिया। आरोप है कि एक आरोपी ने चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काटने की कोशिश की, जिससे उसे काफी खून भी बह गया। उसने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके हाथ पर भी चाकू से वार कर दिया। उसने शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए।

इसके बाद महीपाल अपने दोस्त राहुल की मदद से रेवाड़ी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। सूचना के बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस भी उसके बयान दर्ज करने पहुंची। पुलिस को दिए बयान में महीपाल ने अपनी पत्नी शीतल पर प्रेमी पवन के साथ मिलकर दो अन्य लोगों की मदद से हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES