सोनू सूद बोले- पहले दबंग को किया था रिजेक्ट:खुद लिखे फिल्म के कई सीन्स, मुझे पहले वो रोल अच्छा नहीं लगा था
March 15, 2023
मिशन वर्ल्ड कप पर टीम इंडिया:भारत-ऑस्ट्रेलिया दावेदार; वनडे सीरीज एक-दूजे की वीकनेस-स्ट्रेंथ जानने का मौका
March 15, 2023

नॉर्वे के डांस क्रू क्विक स्टाइल के साथ थिरके विराट:मुंबई में शूट के दौरान बैट पकड़कर कोहली ने किया डांस

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद नॉर्वे के डांस ग्रुप क्विक स्टाइल से मुलाकात की। कोहली क्विक स्टाइल के साथ ‘स्टीरियो नेशन’ के गाने ‘इश्क’ पर थिरकते हुए भी नजर आए। इससे पहले क्रिकेटर ने डांस क्रू के सदस्यों के साथ फोटो भी शेयर किया। इसमें कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “देखिए मैं मुंबई में किससे मिला।”

डांस से पहले विराट ने इंस्टाग्राम पर क्विक स्टाइल क्रू के साथ फोटो शेयर किया।

डांस से पहले विराट ने इंस्टाग्राम पर क्विक स्टाइल क्रू के साथ फोटो शेयर किया।

विराट कोहली ने बताया बैट का यूज
क्विक स्टाइल का एक मेंबर वीडियो की शुरुआत में एक क्रिकेट बैट उठाता है, वह यह नहीं जानता कि इसका क्या किया जाए। एक सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहने, कोहली सीन में आते हैं और बल्ला पकड़कर स्टेप्स करते है। डांस क्रू उन्हें फॉलो करता है।

बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है क्विक स्टाइल
नॉर्वे का डांस क्रू क्विक स्टायले बॉलीवुड गानों पर डांस करने के लिए फेमस है। क्विक स्टाइल ने कुछ महीने पहले अपने ही साथी की शादी में काला चश्मा और साड्डी गली गाने पर डांस किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद डांस क्रू की लोकप्रियता बढ़ गई। क्विक स्टाइल भारतीय और पाकिस्तानी गानों पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता है।

क्विक स्टाइल के भारतीय और पाकिस्तानी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो गया था।

क्विक स्टाइल के भारतीय और पाकिस्तानी गानों पर डांस का वीडियो वायरल हो गया था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिर टेस्ट में कोहली ने लगाया शतक
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में अहमदाबाद में 364 बॉल पर 186 रन की मैराथन पारी खेली। उन्होंने 520 मिनट बैटिंग की। इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़ा जो 1205 दिन बाद आया। तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट के 75 इंटरनेशनल शतक हो चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी टेस्ट ड्रॉ हुआ, लेकिन भारत अब WTC यानो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। भारत का मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की राजधानी लंदन के द ओवल ग्राउंड पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES