रेवाड़ी में व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश:2 लोगों ने हाथ-पैर पकड़कर चाकू से किए वार; पत्नी और प्रेमी पर आरोप
March 15, 2023
सूर्य का राशि परिवर्तन आज:14 अप्रैल तक मीन राशि में रहेगा सूर्य; इससे वृष, मिथुन, तुला और मकर राशियों के लिए अच्छा समय
March 15, 2023

जींद में प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर:पांच यात्रियों को आई चोटें, गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के पास हुआ हादसा

हरियाणा के जींद में पानीपत रोड पर सफीदों क्षेत्र में रत्ताखेड़ा मोड़ पर प्राइवेट बस का ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 5 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह प्राइवेट बस HR-56 बी, 2769 जींद बस अड्डे से यात्रियों को लेकर पानीपत के लिए निकली थी। सफीदों क्षेत्र के गांव रत्ता खेड़ा मोड़ पर प्राइवेट बस की सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। इसमें 5 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सफीदों के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

जींद में बस और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी।

जींद में बस और ट्रक की टक्कर के बाद मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी।

रोड की चौड़ाई कम होने से बढ़े हादसे
इससे पहले भी इस रोड पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं और इन हादसों का कारण सड़क की चौड़ाई कम होना बताया जा रहा है। दरअसल पिछले चार साल से सड़क के चौड़ा करने के दावे सरकार द्वारा कि जा रहे हैं लेकिन अभी तक सड़क चौड़ी नहीं हो पाई है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण ओवरटेकिंग के दौरान हादसे हो जाते हैं। वहीं प्राइवेट बस चालक सवारियां उठाने चक्कर में स्पीड से बसें चलाते हैं, इस कारण भी हादसों की आशंका बनी रहती है।

इससे पहले 19 अप्रैल 2022 को भी सवारियां उठाने के चक्कर में सफीदों में जींद बाइपास पर प्राइवेट बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी। उस दौरान कई यात्रियों को चोटें आई थी। 15 फरवरी 2022 को भी मतलोडा के पास बस ओवरटेक करते सड़क से नीचे उतरकर पलट गई थी, जिसमें 15 यात्रियों को चोटें आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES