3 दिन बाद 17 मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम में गुटबाजी के सवाल पर बोले चहल:यह क्लब नहीं, इंडिया की टीम है
March 14, 2023
25 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई:फरवरी में ये घटकर 3.85% पर आई, आलू-प्याज हुए सस्ते
March 14, 2023

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कप्तान कमिंस:दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे थे, स्मिथ करेंगे टीम को लीड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से 3 वनडे की सीरीज शुरू होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस सीरीज से बाहर हो चुके है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उनकी जगह टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ टीम को लीड करेंगे।

कमिंस मां की तबियत खराब होने के कारण दिल्ली टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। 10 मार्च को उनका निधन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ऑलराउंडर एश्टन एगर भी बीच दौरे में स्वदेश लौटे थे। वनडे सीरीज के लिए वापस भारत आएंगे।

10 मार्च को हुआ कमिंस की मां का निधन
ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के बाद मां की तबियत बिगड़ने की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। कमिंस की मां मारिया लंबे समय से बीमार थीं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। मारिया पिछले कुछ दिनों से पैलेएटिव केयर में थीं। इसके बाद 10 मार्च यानी शुक्रवार को कमिंस की मां का निधन हो गया था। इस वजह से कमिंस अब वनडे सीरीज से बाहर हो गए है।

भारत के खिलाफ 3 वनडे खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से भारत टेस्ट सीरीज जीत लिया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई में खेला जाएगा।

मैक्सवेल और मार्श की वापसी
वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की लंबे समय बाद वापसी हुई है। मैक्सवेल नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे। वे एक बर्थडे पार्टी में फिसल गए थे, जिस कारण उनके पैर में चोट आई थी। वहीं, मार्श बाएं टखने की चोट के कारण काफी समय तक टीम से बाहर रहे थे।

मैक्सवेल डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर चुके है। हालांकि, वापसी के बाद पहले ही मैच में उन्हेंं उंगली में चोट आई थी। लेकिन अब वह चोट से उभर चुके है और भारत के खिलाफ खेलने के लिए फिट है।

रिचर्डसन की जगह एलिस शामिल
ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन चोट की वजह से वे भी बाहर हो गए है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने कुछ दिन पहले इसकी जानकारी दी थी। उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट आई है। 26 साल के रिचर्डसन की जगह टीम में मीडियम फास्ट बॉलर नाथन एलिस को शामिल किया गया है। एलिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे खेले हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस,मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES