तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार:पहले वीकेंड पर 70.24 करोड़ का कलेक्शन किया,
March 13, 2023
स्नान-दान और पूजा-पाठ का महीना:स्नान-दान और पूजा-पाठ का महीना: 15 मार्च को राशि बदलेगा सूर्य और शुरू होगा खर मास,
March 14, 2023

फरीदाबाद में 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत:पिता के साथ घूमने निकला; ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला; परिजनों ने लगाया जाम

हरियाणा के फरीदाबाद में एक 11 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पहले पीछे से टक्कर मारी और फिर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर बाद पुलिस ने उन्हें समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिले के गांव पन्हैड़ा खुर्द निवासी हरकेश अपने 11 साल के बेटे के साथ मंगलवार की सुबह घर से घूमने के लिए निकले थे। तभी गांव के पास ही एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से हरकेश के बेटे को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी चालक ने ट्रैक्टर को रोकने की बजाए वह बच्चे को काफी दूर तक घसीटते ले गया और फिर वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

फरीदाबाद में जाम लगाते हुए ग्रामीण।

फरीदाबाद में जाम लगाते हुए ग्रामीण।

ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
इस घटना के विरोध में आसपास के ग्रामीण लामबंद हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। उच्च अधिकारियों के पहुंचने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

मौके पर खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली।

मौके पर खड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली।

बड़ी संख्या में दौड़ते हैं ओवरलोड वाहन
जाम लगा रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के आसपास काफी सारे ईंट-भट्‌टे है। जिनमें से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहन निकलते है। हर समय सड़क पर खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। क्योंकि ऐसे हादसे पहले भी होते रहे है। ग्रामीणों ने मांग की कि ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES