जींद में शादी का झांसा देकर महिला से रेप:प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन; 2 लाख रुपए भी हड़पे, केस दर्ज
March 13, 2023
तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन:आज मंगल, 15 को सूर्य और 16 को बदलेगी बुध की चाल; बढ़ सकती है महंगाई, मौसम में बदलाव के योग भी
March 13, 2023

कैथल के SP की फेक ID बनाकर मांगे रुपए:साइबर ठग के खिलाफ एक्शन में पुलिस; DSP भी हो चुका शिकार

हरियाणा के कैथल में साइबर ठगों ने एसपी मकसूद अहमद की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह का वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाकर रुपए हड़पे गए थे।

जालसाजों द्वारा तैयार की गई एसपी की फेक आईडी।

जालसाजों द्वारा तैयार की गई एसपी की फेक आईडी।

बताया गया गया है कि एसपी मकसूद अहमद की फेसबुक आईडी से फ़ोटो उठाकर इंस्टाग्राम की नई आईडी बनाई है। इसमें हूबहू इंस्टाग्राम पर एसपी की तरफ से डाली गई फ़ोटो फेक आईडी पर डाली गई गई हैं। इस मामले में एसपी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है। इसके बाद अज्ञात की जांच शुरू कर दी गई है।

नकली आईडी से मैसेज कर मांग रहा रुपए
एसपी की नकली आईडी बनाने के मामले में अज्ञात व्यक्ति एसपी के नाम से रुपए मांग रहा है। इसमें नकली आईडी से अज्ञात बोला कि आपसे काम है। कुछ रुपयों की जरूरत है। आप रुपए दे दें, वह एक दिन बाद रुपए वापस कर देगा।

मैसेज डाल कर किया गया आगाह।

मैसेज डाल कर किया गया आगाह।

पहले DSP की फ़ोटो से मांगे थे रुपए

करीब एक महीने पहले ही कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह की फोटो व्हाट्सएप पर लगा कर उनकी जान पहचान के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठगे थे। अब पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को कस्टडी में लिया है।

लोगों को किया सचेत

एसपी ने उनकी इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाने को लेकर स्वयं जानकारी दी है। उसमें लिखा है कि किसी ने फेक आईडी बनाई है और वह अब रुपयों की मांग कर रहा है। इसलिए सचेत रहे। इस आईडी की रिपोर्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES