हरियाणा के कैथल में साइबर ठगों ने एसपी मकसूद अहमद की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह का वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाकर रुपए हड़पे गए थे।
जालसाजों द्वारा तैयार की गई एसपी की फेक आईडी।
बताया गया गया है कि एसपी मकसूद अहमद की फेसबुक आईडी से फ़ोटो उठाकर इंस्टाग्राम की नई आईडी बनाई है। इसमें हूबहू इंस्टाग्राम पर एसपी की तरफ से डाली गई फ़ोटो फेक आईडी पर डाली गई गई हैं। इस मामले में एसपी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है। इसके बाद अज्ञात की जांच शुरू कर दी गई है।
नकली आईडी से मैसेज कर मांग रहा रुपए
एसपी की नकली आईडी बनाने के मामले में अज्ञात व्यक्ति एसपी के नाम से रुपए मांग रहा है। इसमें नकली आईडी से अज्ञात बोला कि आपसे काम है। कुछ रुपयों की जरूरत है। आप रुपए दे दें, वह एक दिन बाद रुपए वापस कर देगा।
मैसेज डाल कर किया गया आगाह।
पहले DSP की फ़ोटो से मांगे थे रुपए
करीब एक महीने पहले ही कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह की फोटो व्हाट्सएप पर लगा कर उनकी जान पहचान के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठगे थे। अब पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को कस्टडी में लिया है।
लोगों को किया सचेत
एसपी ने उनकी इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाने को लेकर स्वयं जानकारी दी है। उसमें लिखा है कि किसी ने फेक आईडी बनाई है और वह अब रुपयों की मांग कर रहा है। इसलिए सचेत रहे। इस आईडी की रिपोर्ट करें।