शिलांग, एजेंसी। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष एक बार फिर मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। सीएम का पद संभालने के साथ ही उन्होंने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि उन्होंने ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग अपनी पार्टी एनपीपी (NPP) के पास रखे हैं। वहीं, गठबंधन सहयोगियों भाजपा, यूडीपी और एचएसपीडीपी को राजनीतिक रूप से कम महत्वपूर्ण माने जाने वाले विभाग दिए है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, वन, राजनीतिक, कार्मिक, आईटी और खनन एवं भूविज्ञान विभाग अपने पास रखे है। वहीं, दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक प्रेस्टोन तिनसोंग को गृह, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद मामलों और संसदीय मामलों के विभाग आवंटित किया गया है। एक अन्य उपमुख्यमंत्री एस धर को शहरी मामलों, परिवहन, उद्योग और जेल तथा सुधार सेवाओं का प्रभार सौंपा गया है।