भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट:टीम इंडिया को पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट
March 11, 2023
अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में अडाणी:कर्ज चुकाने के लिए 4.5% हिस्सेदारी बेचकर 3,000 करोड़ रुपए जुटाएगा अडाणी ग्रुप
March 11, 2023

विमेंस प्रीमियर लीग में आज DC vs GG:गुजरात हारा तो प्लेऑफ की राह मुश्किल; जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज गुजरात जायंट्स के सामने मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स होगी। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ने 3-3 मैच खेले। इनमें गुजरात को एक और दिल्ली को 2 में जीत मिली। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात के लिए आज का मुकाबला जीतना जरूरी होगा।

मूनी टूर्नामेंट से बाहर
गुजरात की पूर्व कप्तान और स्टार बैटर बेथ मूनी आज के मैच में नहीं रहेंगी। वे चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उनकी जगह स्नेह राणा कप्तानी करेंगी। वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हरलीन देओल, सोफिया डंकली और लौरा वॉल्वार्ट के पास रहेगी।

गुजरात के लिए मैच महत्वपूर्ण
गुजरात के लिए यह मैच किसी नॉकऑउट से कम नहीं है। क्योंकि गुजरात के पास अभी 3 मैच में एक ही जीत है। 2 पॉइंट के साथ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। आज का मुकाबला हारने पर गुजरात को अपने अगले 4 में से 4 मुकाबले जीतने ही होंगे। तभी वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकेंगे।

मुंबई 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, दिल्ली 4 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। अगर दिल्ली आज का मैच जीती तो मुंबई के साथ उसके भी 6 पॉइंट होंगे और टीम दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजूबत कर लेगी।

गुजरात के सफर की बार करें तो पहले मैच में टीम को मुंबई के खिलाफ एकतरफा हार मिली। इसके बाद यूपी ने उन्हें 3 विकेट से हराया। तीसरे मैच में टीम को RCB के खिलाफ 11 रनों की जीत नसीब हुई।

दिल्ली ने दो मैच जीते
दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले। इनमें से दो में उन्हें जीत मिली। दोनों में टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा के स्कोर बनाए। पहले मैच में टीम ने RCB को और दूसरे में यूपी को हराया।

पिछले मैच में टीम को मुंबई ने बिखेर कर रख दिया। टीम पहले बैटिंग करते हुए 105 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस कारण उन्हें मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

वेदर रिपोर्ट
मौसम साफ रहेगा। शाम को तापमान 28 से 30 डिग्री के आस-पास रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है।

पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बल्लेबाजी के लिए पिच अनुकूल है। यहां पहली पारी का एवरेज स्कोर 151 है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स यहां पिछले मैच में पहले बैटिंग करते हुए 105 रन ही बना सकी थी।

डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही टूर्नामेंट के सभी मैच हो रहे हैं। शुरुआती मैचों में बड़े स्कोर बनने के बाद पिच अब बिखरना शुरू हो गई हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पिच को देखकर अपना फैसला लेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लेनिंग (कप्तान)
, शेफाली वर्मा, मारियन कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नु मनी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।

गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, सोफिया डंकली, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES