Meghalaya: मेघालय के CM कोनराड संगमा ने किया विभागों का बंटवारा, भाजपा मंत्री को मिला ये विभाग
March 11, 2023
अल्लू अर्जुन करेंगे बॉलीवुड डेब्यू:प्रभास को पीछे छोड़ बने हाईएस्ट पेड तेलुगु एक्टर, एक फिल्म की फीस होगी 125 करोड़!
March 11, 2023

‘करण जौहर की वजह से खराब है करीना की इमेज’:बहन के शो पर रणबीर कपूर ने जमकर किया हंसी-मजाक, बोले-

एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही अपने टॉक शो व्हाट वीमेन वांट के नए एपिसोड के साथ वापसी कर रही हैं। शो के नए सीजन में रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, शेफाली शाह समेत कई सेलेब्स बतौर गेस्ट नजर आएंगे। मेकर्स ने 10 मार्च को चैट शो का टीजर रिलीज किया है, जिसमें शो में हिस्सा लेने वाले सभी सेलेब्स की झलक नजर आ रही है।

करीना के बच्चों से जलते हैं रणबीर
शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में रणबीर और करीना डिस्कस करते नजर आते हैं कि आखिर में उनकी खराब इमेज होने का कारण करण जौहर हैं।
रणबीर यह भी कहते हैं कि करीना के बच्चों जेह और तैमूर की तुलना में खुद को अकेला महसूस करते हैं। कोई भी उनकी तस्वीरें नहीं लेता है। इतना ही वो कहते हैं कि उनके अंदर बिल्कुल भी सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है, उन्हें किसी से माफी मांगने में कोई तकलीफ नहीं होती है।

करीना ने किया कपिल शर्मा के साथ हंसी-मजाक
करीना कपिल शर्मा से पूछती है कि क्या वो रोमांटिक हैं, तो उन्होंने जवाब ने कहा मेरे दो बच्चे हैं और हमने उन्हें डाउनलोड नहीं किया है। जब करीना कहती हैं कि कई लोगों को ऐसा लगता है कि महिलाएं फनी नहीं होती हैं तो इस पर वो कहते हैं कि उनकी वाइफ गिन्नी काफी फनी हैं।
कपिल अपने बच्चे से जुड़ा किस्सा शेयर करते हैं कि उनका बेटा उनकी वाइफ को पापा बुलाता है, जिस पर करीना कहती है कि बच्चे कभी भी किसी को कुछ भी बोल सकते हैं।

बेबो ने बाकी मेहमानों से भी किए सवाल
रणबीर और कपिल के अलावा करीना प्रोमो में शेफाली शाह, डिजिटल निहारिका नम, मासूम मीनावाला और रणवीर इलाहाबादी से गपशप करते हुए नजर आती। सोशल मीडिया पर करीना का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES