अडाणी ग्रुप फंड जुटाने के लिए अंबुजा सीमेंट की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंबुजा सीमेंट की प्रमोटर्स अडाणी फैमिली स्पेशल पर्पस व्हीकल्स ने लेंडर्स से संभावित शेयर बेचने के लिए इजाजत मांगी है। अडाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट में 4.5% हिस्सेदारी बेच सकती है। इससे अडाणी ग्रुप 3,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इस रकम का इस्तेमाल अडाणी ग्रुप अपना कर्ज उतारने में कर सकता है।
पिछले ही साल खरीदी थी अंबुजा सीमेंट
अडाणी ग्रुप ने पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह सौदे अडानी ग्रुप ने 10.5 अरब डॉलर में किए थे। होल्सिम ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में अपनी 63.19% और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी अडानी ग्रुप को बेची थी।
GQG ने अडाणी एंटरप्राइजेज की 3.4% हिस्सेदारी खरीदी
अडाणी ग्रुप ने बताया था कि GQG ने 662 मिलियन डॉलर (5,421 करोड़ रुपए) में अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 3.4% हिस्सेदारी खरीदी है। वहीं GQG ने 640 मिलियन डॉलर (5,240 करोड़ रुपए) में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के 4.1%, 230 मिलियन डॉलर (1,883 करोड़ रुपए) में अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के 2.5% और 340 मिलियन डॉलर (2,784 करोड़ रुपए) में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 3.5% स्टॉक्स खरीदे हैं।
अडाणी ग्रुप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन चुकाया
अडाणी ग्रुप ने 7374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया है। मंगलवार को ग्रुप ने इसकी जानकारी दी है। अडाणी ग्रुप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी चिंताओं को कम कर निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है।
ग्रुप ने कहा, अडाणी एंटरप्राइजेज के प्रमोटर 3.1 करोड़ शेयर या 4% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे, जबकि अडाणी पोर्ट्स के प्रमोटर 15.5 करोड़ शेयर या 11.8% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी ट्रांसमिशन के प्रमोटर 1.2% और 4.5% हिस्सेदारी रिलीज करेंगे। इससे पहले फरवरी में ग्रुप ने 1.11 अरब डॉलर का लोन प्री-पेड किया था।
शुक्रवार को अडाणी ग्रुप के 10 में से 5 शेयरों में गिरावट
शुक्रवार यानी 10 मार्च को अडाणी ग्रुप के 10 में से 5 शेयरों में तेजी और 5 में ही गिरावट देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3% से ज्यादा टूटा। NDTV 5.00%, अडाणी विल्मर 4.93%, अंबुजा सीमेंट 1.74% और ACC 0.81% गिरा। अडाणी पोर्ट्स में 0.25% की तेजी रही। अडाणी ट्रांसमिशन, पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5% की तेजी देखने को मिली।