महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन , ड्रीम फाउंडेशन ट्रस्ट , गुरुग्राम द्वारा महिला सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती अनु श्योक़ंद एचसीएस जी ने सिरकत की ,मुख्य अतिथि ने एक उड़ान, ड्रीम फाउंडेशन ट्रस्ट, एवं सत्वापूर्णा के संस्थापक को महिला सम्मान समारोह को वृद्धाश्रम में मनाये जाने हेतु बधायी दी और सराहना करते हुए देवर्षि सचान जो एक विश्व विख्यात पारा एथिलीट होने के साथ नशा मुक्ति पर कार्य करते है ,नवयुवाओं को नशे से दूर रहने और सौ से ज़्यादा लोगों को नशे की लत से दूर करने में किए गये प्रयासों के लिए सराहा,इस अवसर पर शिवानी को जिन्हे नशे की लत से बाहर निकलने के लिए सत्वापूर्ण द्वारा विशेष प्रयास किया गया सम्मानित किया ।रेडक्रास गुरुग्राम सेक्रेटरी विकास कुमार और उनका परिवार इस अवसर पर अतिथि के रूप में आ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी साथ ही अतिथि अंजलि मिश्रा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने कल्याणी सचान एक उड़ान संस्थापिका को विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा निश्वार्थ भाव से किए जा सेवा कार्यों के लिए बधाई दी।इस अवसर पर खेल अधिकारी संधू बाला जी एवं सोनिया जी भावना जी क्लास वन अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।टी बी की बीमारी से लड़ रही जिया को सम्मानित किया गया ।साथ हरियाणा तहलका से दीपा राणा और नव भारत टाइम्स से साक्षी रावत जी को उनके द्वारा निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के सम्मानित किया गया। ड्रीम फाउंडेशन से डॉ ए के शर्मा , समाजसेवी, रेड क्रॉस पैटर्न मेंबर को उनके द्वारा समाज कल्याण के बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । कल्याणी सचान जी ने सभी सम्मानित अतिथिओ को धन्यवाद करते हुए एक ही बात कही जीवन में सेवा जरूरी है अगर आपको किसी की दुआ नही मिली तो जीवन बेकार है।जीवन तो सभी जीते है मृत्यु के बाद आपको समाज दिल में सदैव सम्मान के साथ रखे वही सेवा है वही जीवन है।सामाजिक समरसता का उदाहरण इस कार्यक्रम में बेहतरीन देखा गया वृद्ध महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं का सम्मान भी किया गया जो समाज में संघर्ष करके अपने जीवन को चला रही है।इस मोके पर रेडक्रॉस से जतिन शर्मा ने भी लोगो को फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग के बारे में लोगो को अभगत कराया | वही डॉ ए के शर्मा ने भेद भाव से हटकर सभी लोगो को समाज में अच्छा कार्य करने के लिए भी विशेष रूप से
वंदन किया तथा सभी आय अतिथि गण, रेस क्रॉस टीम का धन्यबाद करते हुए सभी अवार्डी के उज्जल भविष्य की कामना की।