3 मार्च को आंवला एकादशी:इस दिन आंवले के पेड़ को पूजने से मिलता है त्रिदेवों की पूजा का फल, संवत्सर की आखिरी एकादशी है ये
March 1, 2023
सिसोदिया-जैन की जगह लेंगे आतिशी और सौरभ भारद्वाज:केजरीवाल ने LG के पास भेजे दोनों के नाम, पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई
March 1, 2023

ब्रिटिश विदेश मंत्री ने BBC टैक्स का मुद्दा उठाया:जयशंकर बोले- भारत में काम करने वाली संस्था को कानून का पालन करना होगा

G20 देशों के विदेश मंत्रियों की आज और कल दिल्ली में अहम मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग से पहले बुधवार को ब्रिटेन के फॉरेन सेक्रेटरी जेम्स क्लेवरली ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। क्लेवरली ने इस दौरान 14 फरवरी को BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग के सर्वे का मुद्दा उठाया।

क्लेवरली ने साथ ही कहा कि BBC एक स्वतंत्र संगठन है और सरकार भी अलग है। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री नहीं देखी है, लेकिन UK और भारत की प्रतिक्रियाएं देखी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया- जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से कहा है कि जो भी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं, उन्हें देश के कायदे-कानून का पालन करना होगा।

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में इसी इमारत में BBC के ब्यूरो का ऑफिस है। यहां IT ने सर्वे किया।

मुंबई के सांताक्रूज इलाके में इसी इमारत में BBC के ब्यूरो का ऑफिस है। यहां IT ने सर्वे किया।

जेम्स बोले-भारत के साथ बड़े पैमाने पर काम कर रहे
इस बीच भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर जेम्स ने कहा कि हम भारत के साथ बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। मैं भारत के व्यापार सचिव से मिलूंगा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस व्यापार समझौते से वास्तव में दोनों देशों को प्रौफिट हो।

फरवरी में तीन दिन तक इनकम टैक्स ने तलाशी ली थी
पिछले महीने यानी 14 फरवरी को तीन दिन तक इनकम टैक्स की टीम ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर (BBC) के दफ्तरों में सर्वे किया था। दरअसल, BBC ने इस साल जनवरी में ‘इंडिया द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। जिसमें 2002 के गुजरात दंगों को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री के टेलीकास्ट को लेकर देश में कई जगह हंगामे भी हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES