हरियाणा के कैथल के चीका में बुधवार को स्कूल बस खेतों में पलट गई। हादसा खरकां रोड पर हुआ। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी बच्चे सेफ हैं और उन्हें चोटें नहीं आई। हादसे की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अपने बच्चों को चिंता में वे मौके पर पहुंचे।
बस पलटने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण।
चीका आ रही थी बस
मिली जानकारी अनुसार गांव खरकां से विद्यार्थियों को लेकर निजी स्कूल का बस चालक चीका लेकर आ रहा था। रास्ते में सड़क के टूटा होने के कारण बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चीका पुलिस भी मौके पर पहुंची। विद्यार्थियों को फर्स्ट एड के बाद घर भेजा गया।
खेतों में पलटी बस।
20 बच्चे सवार थे
बताया जा रहा है कि यह बस असंतुलित होकर गिरी है। इस बस में 15 से 20 स्कूली विद्यार्थी सवार थे। इसमें राहगीरों का कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण ही यह बस पलटी है। सरकार सड़कों की मरम्मत और इसके निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है, जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।