दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने एलन मस्क:15.4 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अरनॉल्ट को पछाड़ा,
February 28, 2023
पहली बार सामने आईं जेलेंस्की के बंकर की तस्वीरें:परिवार की फोटो के सामने रणनीति बनाते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति,
February 28, 2023

समय से पहले आई गर्मी:कूलिंग प्रोडक्ट, सॉफ्ट ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ी, फरवरी में 7-25% तक चढ़ी कीमतें

इस महीने एसी-फ्रिज की बिक्री 10% से ज्यादा बढ़ी है। सॉफ्ट ड्रिंक, दूध से तैयार पेय, पानी और आइसक्रीम भी ज्यादा बिकने लगे हैं। इसके चलते इनके दाम 7-25% बढ़ गए हैं। आगामी महीनों में बिक्री और बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में दिन का तापमान कई वर्षों का रिकॉर्ड छू रहा है। फरवरी में अमूमन ऐसा नहीं होता। इसके चलते गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ने लगी है। नतीजतन एलजी ने तीन शिफ्टों में काम शुरू कर दिया है। गोदरेज अप्लायंसेस और पैनासोनिक जैसी कंपनियां भी एसी-फ्रिज का प्रोडक्शन 100% तक बढ़ा रही हैं।

ये कंपनियां कर रहीं सप्लाई बढ़ाने की तैयारी

  • पेप्सिको: पूरी दुनिया में पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज ने बीते साल दिसंबर से ही इन्वेंटरी बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारत में कंपनी 6 मौजूदा प्लांट्स की क्षमता बढ़ने के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में दो नए प्लांट्स भी स्थापित कर रही है।
  • एलजी इंडिया: सीनियर जनरल मैनेजर कुलभूषण भारद्वाज ने कहा, ‘महंगाई के बावजूद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मांग नहीं घटी। इस बीच गर्मी जल्द शुरू होने से बिक्री 10% से ज्यादा बढ़ी हैं। ऐसे में हमने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है।’
  • गोदरेज अप्लायंस: बिजनेस हेड और एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष गर्मियों में सभी कूलिंग अप्लायंसेस की बिक्री करीब 40% बढ़ेगी।’
  • पैनासोनिक: पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के एमडी फूमियासू फुजिमोरी के मुताबिक, अप्रैल 2022 से अब तक एसी और फ्रिज जैसे कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री 35% बढ़ी है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ इसमें और तेजी के आसार हैं।

FMCG कंपनियां भी बढ़ाने लगीं उत्पादन एसी-फ्रिज जैसे ह्वाइट गुड्स के साथ ही FMCG प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन बढ़ाया जा रहा है। कंसल्टेंसी फर्म रेडसीर के विश्लेषकों ने एक नोट में कहा, ‘2023 में गर्मियों में इस्तेमाल होने वाले कुछ प्रोडक्ट्स की तगड़ी बिक्री की उम्मीद है।’ ये नोट हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईटीसी और स्पेंसर्स रिटेल जैसी कंपनियों की बिक्री के आउटलुक पर आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES