ओल्ड मनाली वन विहार में ‘सरजमीं’ की शूटिंग:लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर्स काजोल, पृथ्वीराज व इब्राहिम;
February 28, 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट कल से:स्टीव स्मिथ करेंगे कंगारू टीम की कप्तानी; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
February 28, 2023

‘वो घंटों खेत में काम करती हैं’:मां की फोटो शेयर कर कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- मेरा एटीड्यूड मेरी फैमिली से आया है

एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने ट्विटर हैंडल पर मां आशा रनोट की तस्वीर शेयर की है, साथ ही उन्होंने मां के लिए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि उनकी मां आज भी खेत में 7-8 घंटे तक काम करती हैं और मेहमानों को खुद चाय और खाना बनाकर देती हैं।

कंगना बताती हैं कि अगर उन्हें लग्जरी लाइफ देने की कोशिश करो तो वो डांट देती हैं। मां के लिए लिखा गया कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है। फैंस उनके डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर रहे हैं।

खेत में काम काम करते हुए कंगना की मां आशा रनोट

खेत में काम काम करते हुए कंगना की मां आशा रनोट

मेरी माता जी रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं- कंगना
कंगना ने अपनी मां की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो किसी साधारण महिला की खेत में काम करते हुए नजर आ रही हैं। कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरी माता जी हैं, रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। वो बड़े ही शांत स्वभाव से हाथ धोकर उन्हें चाय पानी देकर करती हैं, मैं ही उनकी मां हूं। मेहमानों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। वो हैरान हो जाते हैं और पैर पड़ जाते हैं।’

कंगना ने मां की सादगी की तारीफ करते हुए शेयर किया इमोशनल नोट

कंगना ने मां की सादगी की तारीफ करते हुए शेयर किया इमोशनल नोट

क्वीन कंगना आगे कहती हैं- ‘एक बार मैंने कहा इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की। इस पर उन्होंने कहा- नहीं बेटा, जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है कि हम उनकी सेवा करते हैं।’

कंगना ने बताया कि मां की सादगी के चलते घर में आए मेहमान उन्हें पहचान नहीं पाते हैं।

कंगना ने बताया कि मां की सादगी के चलते घर में आए मेहमान उन्हें पहचान नहीं पाते हैं।

वो मुंबई में नहीं रहना चाहती, विदेश नहीं जाना चाहती- कंगना
कंगना ने आगे लिखा- ‘धन्या हैं मेरी माता जी और उनका चरित्र। बस एक ही शिकायत है, वो फिल्म सेट पर नहीं आना चाहती है। बाहर खाना नहीं खाना चाहती हैं, सिर्फ घर पर ही खाना खाएंगे। वो मुंबई में नहीं रहना चाहती हैं, विदेश नहीं जाना चाहती हैं और अगर हम कभी फोर्स करते हैं तो जबरदस्त डांट पड़ती है। इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें।’

कंगना को उनकी मां से शिकायत है कि वो रॉयल लाइफ नहीं जीना चाहती हैं।

कंगना को उनकी मां से शिकायत है कि वो रॉयल लाइफ नहीं जीना चाहती हैं।

मैं पॉलिटिशियन, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं- कंगना
अगले ट्वीट में कंगना ने बताया कि मां उनकी वजह से अमीर नहीं हैं, बल्कि ये सब कुछ उनके पास पहले से ही था। उन्होंने लिखा- ‘कृपया ध्यान दें, मां मेरी वजह से अमीर नहीं हुई है, बल्कि सब कुछ उनके पास पहले से ही था।

कंगना आगे लिखती हैं- ‘मैं पॉलिटिशियन, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं। मॉम 25 सालों से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटीट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में डांस और घटिया चीजें क्यों नहीं करती।’

फैमिली वेडिंग में कंगना और उनकी मां आशा रनोट

फैमिली वेडिंग में कंगना और उनकी मां आशा रनोट

कंगना बताती हैं कि उनकी फैमिली में सभी लोग बड़ी-बड़ी पोस्ट पर हैं।

कंगना बताती हैं कि उनकी फैमिली में सभी लोग बड़ी-बड़ी पोस्ट पर हैं।

बॉलीवुड माफिया ने मुझे जेल भेजने की कोशिश की- कंगना
बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कंगना ने आगे लिखा- भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटीट्यूड को मेरा एरोगेंस कहा। क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरह हंसने, आइटम नंबर नहीं करने, शादियों में नाचने, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरों में जाने से साफ मना कर दिया। इस कारण उन्होंने मुझे पागल करार दिया, मुझे जेल भेजने की कोशिश की।’

कंगना अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड पर निशाना साधती हैं।

कंगना अपने ट्वीट के जरिए बॉलीवुड पर निशाना साधती हैं।

मैंने सब कुछ गिरवी रखकर फिल्म बनाई है- कंगना
फिल्म इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कंगना ने लिखा- ‘खुद को सुधारने की जगह बॉलीवुड माफिया मुझे सुधारने चले हैं, लेकिन चक्कर ये हैं कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। मैंने अभी अपना सब गिरवी रखकर एक फिल्म बनाई है।’
बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा- ‘रक्षसों का सफाया होगा, तब मुझे कोई ब्लेम नहीं करेगा।’

कंगना ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सब कुछ गिरवी रख दिया है।

कंगना ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सब कुछ गिरवी रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES