हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। कापड़ीवास के पास चल रहे फ्लाईओवर के काम और उससे आगे सड़क की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से जाम के हालात बने हुए है।
सोमवार रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक हालात ज्यादा खराब रहे। हालांकि पुलिस की ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने की कोशिश की जा रही है। जिससे कुछ हद तक जाम से निजात भी मिली।
फ्लाईओवर का चल रहा काम
बता दें कि रेवाड़ी जिले की सीमा में पड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर गांव कापड़ीवास के पास फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इस फ्लाईओवर की मांग काफी पुरानी थी। चूंकि यहां राजस्थान के भिवाड़ी की तरफ जाने के लिए कट खुला हुआ था। जिसकी वजह से यहां पर हर समय जाम के हालात बने रहते थे। कुछ माह से फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है। वाहनों को सर्विस लेन के जरिए निकाला जा रहा है, लेकिन हाईवे पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से यहां जाम के हालात अक्सर बने रहते है।
कापड़ीवास के पास लगा जाम।
सड़क की रिपेयरिंग भी जारी
बता दें कि रेवाड़ी जिले से लेकर गुरुग्राम के मानेसर तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीच-बीच में नई सड़क डाली जा रही है। फिलहाल बिलासपुर के पास नई सड़क का काम चल रहा है, जिसकी वजह से बिलासपुर में भी जाम के हालात बने रहते है। दिल्ली-जयपुर हाइवे सबसे व्यस्तम हाईवे में शुमार है।
दिल्ली से मुंबई के बीच मालवाहक वाहन इसी हाईवे के रास्ते गुजरते है, जिसकी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव अन्य हाईवे से ज्यादा होता है। ऐसे में फ्लाईओवर का निर्माण और सड़क रिपेयरिंग के चलते जाम की स्थिति बन रही है।