समय से पहले आई गर्मी:कूलिंग प्रोडक्ट, सॉफ्ट ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ी, फरवरी में 7-25% तक चढ़ी कीमतें
February 28, 2023
वुहान की लैब से ही दुनिया में फैला कोरोना:नई रिपोर्ट में दावा, दुनियाभर में फैली US बायोलॉजी लैब्स से मिली खुफिया जानकारी
February 28, 2023

पहली बार सामने आईं जेलेंस्की के बंकर की तस्वीरें:परिवार की फोटो के सामने रणनीति बनाते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति,

रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने न सिर्फ एक साल से सैनिक वर्दी पहन रखी है, बल्कि वे बंकर में ही रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बंकर को मीडिया को दिखाया था, जिसके बाद बंकर की तस्वीरें पहली बार सामने आईं।

मीडिया की दिए इंटरव्यू में युद्ध के दौरान उनके बदले हुए जीवन की झलक दिखाई दी। बंकर के स्टडी रूम में उनके दफ्तर की टेबल पर चर्चिल की प्रतिमा है। इसी रूम में जेलेंस्की युद्ध की रणनीति बनाते हैं। जेलेंस्की पहले भी कह चुके हैं कि वे दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे चर्चिल से प्रभावित रहे हैं।

इसके अलावा जेलेंस्की की टेबल पर तरह-तरह के विमानों खासकर लड़ाकू विमानों के मॉडल भी रखे हुए हैं। वहीं उनके परिवार की फोटो भी है।

सबसे पहले देखिए जेलेंस्की के बंकर की तस्वीरें….

ये है जेलेंस्की का बंकर, जिसे वे वॉर रूम कहते हैं। यहीं पर वे युद्ध की रणनीति बनाते हैं।

ये है जेलेंस्की का बंकर, जिसे वे वॉर रूम कहते हैं। यहीं पर वे युद्ध की रणनीति बनाते हैं।

जर्नलिस्ट को अपने परिवार की तस्वीर दिखाते जेलेंस्की। उन्होंने बताया कि परिवार की तस्वीर देखकर ही समय काट रहे हैं।

जर्नलिस्ट को अपने परिवार की तस्वीर दिखाते जेलेंस्की। उन्होंने बताया कि परिवार की तस्वीर देखकर ही समय काट रहे हैं।

जेलेंस्की के परिवार की तस्वीर का क्लोजअप। इसमें वे पत्नी और दोनों बच्चों संग नजर आ रहे हैं।

जेलेंस्की के परिवार की तस्वीर का क्लोजअप। इसमें वे पत्नी और दोनों बच्चों संग नजर आ रहे हैं।

जेलेंस्की की स्टडी टेबल पर चर्चिल की मूर्ति भी है। जेलेंस्की चर्चिल को अपना हीरो मानते हैं।

जेलेंस्की की स्टडी टेबल पर चर्चिल की मूर्ति भी है। जेलेंस्की चर्चिल को अपना हीरो मानते हैं।

जेलेंस्की के टेबल पर ग्लासकेस में रखा बैटलशिप। यहां कई लड़ाकू विमानों के मॉडल भी रखे हुए हैं।

जेलेंस्की के टेबल पर ग्लासकेस में रखा बैटलशिप। यहां कई लड़ाकू विमानों के मॉडल भी रखे हुए हैं।

अपनी कपड़ों की अलमारी दिखाते जेलेंस्की। उन्होंने बीते एक साल से सूट नहीं पहना है।

अपनी कपड़ों की अलमारी दिखाते जेलेंस्की। उन्होंने बीते एक साल से सूट नहीं पहना है।

जेलेंस्की लकड़ी के पलंग पर गद्दे बिछाकर सोते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनकी कमर में दर्द होने लगा है।

जेलेंस्की लकड़ी के पलंग पर गद्दे बिछाकर सोते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनकी कमर में दर्द होने लगा है।

जंग का एक साल पूरे होने पर जेलेंस्की ने एक वीडियो स्पीच के जरिए यूक्रेनी नागरिकों को संबोधित किया।

जंग का एक साल पूरे होने पर जेलेंस्की ने एक वीडियो स्पीच के जरिए यूक्रेनी नागरिकों को संबोधित किया।

जेलेंस्की बोले- हम जल्द ही जीतेंगे, उसके बाद सूट पहनेंगे
बंकर का बेडरूम बहुत साधारण है जिसमें लकड़ी के पलंग पर गद्दा है। जेलेंस्की का कहना है कि एक साल से इस बिस्तर पर सोते हुए उनकी कमर में अब दर्द होने लगा है। इसी तरह से बंकर में रोशनी की कमी है जिससे नजरें भी कमजोर हो गई हैं।

उनके वॉर्डरोब में पुराने सूट टंगे हुए हैं जिन्हें उन्होंने सालभर से नहीं पहना है। युद्ध शुरू होने के बाद से वे खाकी वर्दी पहनते आ रहे हैं। जेलेंस्की का कहना है कि मैं अब सूट नहीं पहनता, लेकिन मुझे यकीन है कि हम जल्द ही जीतेंगे और मैं फिर से सूट पहन पाऊंगा।

सैन्य वर्दी की इतनी मांग कि स्टॉक खत्म हो गया
जेलेंस्की की सैन्य वर्दी ने इस एक साल में दुनिया में उनकी अलग छाप बनाई है। अमेरिका में इसकी इतनी मांग हुई कि स्टॉक खत्म हो गया। ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के लिए धन जुटाने के लिए जेलेंस्की की एक जैकेट 90 हजार पाउंड में नीलाम की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES