अक्षय कुमार छोड़ रहे कनाडा की नागरिकता
February 25, 2023
पानीपत में युवक से हड़पे साढ़े 4 लाख:साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर की कॉल; बातचीत के दौरान हैक की स्क्रीन
February 26, 2023

हरियाणा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने दी राहत:रोहतक NH पर टोल की दरें घटी; 1 मार्च को बंद होगा हेलीमंडी-पाल्हावास प्लाजा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हरियाणा को राहत दी है। पानीपत-रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर गांव में टोल प्लाजा की टोल दरों को कम कर दिया है। घटी दरें आज से लागू हो जाएंगी। इससे क्षेत्र के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।

कार, जीप व वैन जैसे वाहनों पर एक तरफ के 60 रुपए और दोनों तरफ के 90 रुपए लगेंगे। जबकि पहले उन्हें एक तरफ के 100 और दोनों तरफ के 155 रुपए देने पड़ते थे।

व्यावसायिक वाहनों को भी राहत
एनएचएआई ने इस टोल से गुजरने वाले व्यावसायिक वाहनों को भी राहत दी है। हलके व्यावसायिक वाहन और मिनी बस के लिए पहले 160 रुपए एक तरफ और दोनों तरफ के 235 रुपए लिए जाते थे, लेकिन घटी दरें लागू होने के बाद अब इन वाहनों को 100 रुपए और दोनों तरफ के 150 रुपए ही देने होंगे।

दो दिन बाद बंद हो जाएगा हेलीमंडी-पाल्हावास टोल
हेलीमंडी-पाल्हावास रोड पर गांव चौकी नंबर एक के निकट बनाए गए टोल को एक मार्च से बंद कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोसली-कनीना मार्ग पर गांव गुज्जरवास के निकट बनाए गए दूसरे टोल प्लाजा की समीक्षा की जाएगी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में दोनों टोल से लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था। इसके बाद डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी दी थी।

12 टोल प्लाजा की है संख्या
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा में बताया था कि उनके क्षेत्र में दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं। तीसरा टोल एनएच-352 पर कोसली विधानसभा की सीमा पर है। तीनों टोल के कारण कोसली विधानसभा के लोगों के लिए समस्या बने हुए है। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में राज्य राजमार्गों, प्रमुख जिला मार्गों और अन्य जिला मार्गों पर स्थित वाणिज्य टोल प्लाजा की संख्या बारह है। प्रदेश में राज्य राजमार्ग सात, प्रमुख जिला मार्ग तीन व अन्य जिला मार्ग दो हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES