गर्मी में झेलनी पड़ सकती है बिजली कटौती:फरवरी में ही कई जगह पारा 40 पार, अप्रैल में 229 गीगावाट पहुंच सकती है
February 26, 2023
Karnataka: वंदे भारत ट्रेन पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त
February 26, 2023

संत सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह

नई दिल्ली, एजेंसी। Sant Sevalal Maharaj: बंजारा समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की 284वीं जयंती 15 फरवरी को धूमधाम से मनाई गई। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 फरवरी को उपदेशक की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

उपदेशक की जयंती के अवसर पर आयोजित ये कार्यक्रम दिल्ली के जनपथ रोड के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया है। 26 फरवरी से दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस आयोजन के लिए कर्नाटक से एक विशेष ट्रेन रवाना हुई है, जिसमें कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बंजारा समुदाय के ढाई हजार से अधिक सदस्य दिल्ली पहुंच रहे हैं।

बता दें कि संत सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी, 1739 ई. को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सुरगोंदानकोप्पा में हुआ था। उन्हें बंजारा समाज का समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु माना जाता है।

पीएम मोदी ने कहा था कि ‘यह क्षेत्र और बंजारा समाज मेरे लिए नया नहीं है, क्योंकि हमारे बंजारा समुदाय के राजस्थान से लेकर पश्चिमी भारत तक के भाई-बहन अपने-अपने तरीके से देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं। मुझे याद है कि 1994 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुझे इस क्षेत्र में एक रैली के लिए बुलाया गया था। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता जब मैंने उस रैली में अपने लाखों बंजारा भाइयों और बहनों को देखा था। लाखों पारंपरिक वेशभूषा में बंजारा माताएं और बहनें मुझे आशीर्वाद देने आई थीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES