सुनक के 4 महीने, विश्लेषक बोले-पटरी पर आ रहे हालात:पांच वादों पर ब्रिटिश PM खरे उतर रहे , लेकिन घोटालों पर लगाम
February 26, 2023
नेवेल्स ओल्ड बॉयज से जुड़ सकते हैं मेसी:जिस टीम ने 8 साल की उम्र में मौका दिया, वहां लौट सकते हैं मेसी; बेकहम का क्लब भी रेस में
February 26, 2023

विमेंस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज:दूसरी बार खिताबी हैट्रिक जमाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के पास पहली बार चैंपियन

आज दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें केपटाउन के न्यूसलैंड मैदान पर टिकेंगी। यहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 8वें विमेंस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।

5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार खिताबी हैट्रिक जमाने का मौका होगा, जबकि साउथ अफ्रीका के पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका होगा। मेजबान साउथ अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अहम बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रहे हैं।

इस स्टोरी में देखिए दोनों टीमों का हेड टु हेड, स्ट्रेंथ एंड वीकनेस, वेदर एंड पिच कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11…

सबसे पहले देखते हैं दोनों टीमों का हेड टु हेड

आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
हेड टु हेड के आंकड़े देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं। ये सभी मैच वर्ल्ड कप में खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैच सस्पेंड किए जा चुके हैं। अगले ग्राफिक में देखिए हेड टु हेड के आंकड़े…

अब जानते हैं दोनों टीमों की स्ट्रेंथ एंड वीकनेस

साउथ अफ्रीका

  • स्ट्रेंथ : ओपनिंग बैटिंग और तेज गेंदबाजी टीम का मजबूत पक्ष है।
  • वीकनेस : विकेट गिरने पर बिखर जाते हैं, स्पिनर्स की कमी है। टीम अहम मुकाबलों में चोक करती है।

ऑस्ट्रेलिया

  • स्ट्रेंथ : ओपनिंग से 9वें नंबर तक अटैकिंग बैटर्स, बेहतरीन ऑलराउंडर और वर्ल्ड क्लास लेवल के गेंदबाजी। डॉमिनेट करना पसंद करते हैं।
  • वीकनेस : टारगेट डिफेंड करने में परेशानी आती हैं। पार्टनरशिप बिल्ड होने पर ऑस्ट्रेलियाई दबाव में आ जाते हैं।

वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट
रविवार को केप टाउन में बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 17 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पिच रिपोर्ट की बात करें तो फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां दोनों सेमीफाइनल खेले गए थे। ऐसे में पेसर्स को मदद मिल सकती है। पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चेजिंग के समय इस्माइल ने अपना जलवा बिखेरा था। लेकिन अगले दिन तक पिच सूखी दिख रही थी। इसमें कुछ दरारें तपते सूरज के नीचे और शुष्क हवा के साथ दिखाई दे रही थीं।

अब देखिए पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जैस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।
साउथ अफ्रीका : सुने लुस (कप्तान), ​ताजमिन ब्रिट्स, लौरा वॉल्वार्ट, मारिजन कैप, शबनिम इस्माइल, क्लो-लेसले ट्रायोन, एनी बॉश, नदाइन डी क्लर्ड, सिनालो जाफ्टा, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES