जनवरी में फुटबॉल ट्रांसफर विंडो के बंद होने के बाद अगली ट्रांसफर विंडो में होने वाले बदलावों के बारे में बातें होनी शुरू हो गई हैं। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी और फ्रेंच क्लब पीएसजी से खेलने वाले लियोनेल मेसी अगली ट्रांसफर विंडो में अपने बचपन के क्लब नेवेल्स ओल्ड बॉयज से जुड़ सकते हैं। इस बात का खुलासा सर्जियो एगुएरो ने किया है। सर्जियो मेसी के साथ अर्जेंटीना से खेल चुके हैं।
सर्जियो ने बताया कि मेसी ने उनके साथ बात करते हुए ये खुलासा किया है। मेसी ने साल 1995 से 2000 तक अपने यूथ करियर के दौरान अर्जेंटीना के क्लब नेवेल्स की जूनियर टीम से खेला था। उस समय वे केवल 8 साल के थे। साथ ही, मेसी के ट्रांसफर को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वे एक बार फिर बार्सिलोना से जुड़ सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार मेसी बार्सिलोना द्वारा किए जा रहे फोन नहीं उठा रहे हैं।
रिपोर्ट्स का ये भी मानना है कि डेविड बेकहम का इंटर मियामी भी मेसी को अपने क्लब के साथ जोड़ना चाहता है। साथ ही, मेसी के साथ बार्सिलोना में खेले हुए सर्जियो बस्केट्स को भी क्लब का हिस्सा बनाना चाहता है। मेसी ने साल 2021 में दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पेरिस सेंट जर्मन क्लब के साथ साइन किया था।
अन्य ट्रांसफर से जुड़ी खबरों में सामने आया है कि चेल्सी, जिसने जनवरी ट्रांसफर विंडो में सबसे ज्यादा खर्च किया था, पुर्तगाल के खिलाड़ी जोआओ फेलिक्स को अपने साथ पूरी तरह से जोड़ना चाहता है। फेलिक्स इस समय चेल्सी के साथ लोन पर जुड़े हुए हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट एटलेटिको मैड्रिड के साथ है। दूसरी ओर, आर्सनल भी समर विंडो में कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहता है।
अल नासर रोनाल्डो के बाद रामोस को खरीदेगा
सऊदी अरब का क्लब अल नासर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जोड़ने के बाद उनके पूर्व टीममेट सर्जियो रामोस को खरीदना चाहता है। रोनाल्डो और रामोस रियल मैड्रिड के लिए साथ में खेल चुके हैं। रामोस इस समय पीएसजी के साथ जुड़े हुए हैं और मेसी के साथ खेलते हैं।