नई दिल्ली, एएनआई। जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज दो दिवसीय भारत दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचे हैं। इनकी भारत यात्रा 25-26 फरवरी की रहेगी। स्कोल्ज के साथ वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल है।
विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया गया है कि इनकी भारत यात्रा 2011 में दोनों देशों के बीच अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) तंत्र की शुरुआत होने के बाद की किसी जर्मन चांसलर द्वारा की गई पहली स्टैंडअलोन यात्रा है।