नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। March Destinations: बहुत जल्द फरवरी का गुलाबी महीना खत्म होकर मार्च की शुरुआत होने जा रही है। यह वो महीना है जब सर्दियां जा रही होती हैं और गर्मी का मौसम धीर-धीरे अपनी दस्तक दे रहा होता है। इस दौरान उत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में केवल रात और सुबह की हल्की सर्दियां रह जाती हैं।
यह महीना कई लोगों को पसंद होता है क्योंकि सर्दियों के ठिठुरन के बाद यही वो समय होता है जब हर कोई घर से बाहर निकलने का मन बनाता है। अगर आपका भी अपने दैनिक जीवन से दूर होकर पहाड़ों, समुद्र तट स्थलों या फिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच समय बिताने का मन कर रहा है तो हम आपको ऐसे ही 5 डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको मार्च महीने में विजिट कर के काफी आनंद मिलेगा।