पॉपुलर ज्वेलरी चेन पर ED की कार्रवाई:एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने जोयालुक्कास
February 25, 2023
साउथ अफ्रीका पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मेंं:इंग्लैंड को 6 रन से हराया; अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया से सामना
February 25, 2023

कश्मीर की बैट इंडस्ट्री में गुड क्वालिटी लकड़ी की किल्लत:तेजी से घट रहा स्टॉक, 10 की जगह 5 साल में ही काटने पड़ रहे पेड़

कश्मीर के करीब 100 साल पुराने क्रिकेट बैट इंडस्ट्री कच्चे माल की भारी कमी का सामना कर रहा है। राज्य में जरूरत भर अच्छी क्वालिटी की विलो लकड़ी नहीं मिल रही है। इसके चलते करीब 400 क्रिकेट बैट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का चलना मुश्किल हो गया है। क्रिकेट बैट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ कश्मीर के प्रवक्ता फावजुल कबीर ने बताया कि विलो लकड़ी का स्टॉक तेजी से घट रहा है।

विलो का पेड़ तैयार होने में कम से कम 10 साल लगते हैं। इससे कम पुराने पेड़ की लगड़ी से अच्छी क्वालिटी का बैट तैयार नहीं होता है। लेकिन अभी 10 साल पुराना विलो पेड़ मिलना लगभग असंभव है। उद्यमियों का कहना है कि वे 5 साल पुराना विलो पेड़ काटने के लिए मजबूर हैं। आगामी वर्षों में ये भी नहीं मिलेगा।

कश्मीर में बने बैट काफी सस्ते, इसलिए दुनियाभर में मांग ज्यादा
क्रिकेट बैट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ कश्मीर के मुताबिक, विलो लकड़ी से तैयार बैट की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होती है, जितनी इंग्लिश विलो बैट की होती है। कबीर ने कहा, ‘इंग्लैंड में तैयार बैट की कीमत लाखों में होती है, जबकि हम प्रति बैट 1-3 हजार रुपए ही लेते हैं। इसलिए दुनियाभर में कश्मीर के बैट की डिमांड ज्यादा है।’

30 लाख क्रिकेट बैट का निर्यात
कश्मीर से सालाना करीब 30 लाख क्रिकेट बैट का निर्यात होता है। उद्यमियों का कहना है कि ऑर्डर मिल रहे हैं। वे उत्पादन दोगुना कर सकते हैं, लेकिन इतनी लकड़ी नहीं है।

3,000 तक एक बैट की कीमत
कबीर ने कहा, ‘कभी हम 300 रुपए से कम में बैट बेचते थे। अभी आईसीसी के मानकों के अनुरूप एक बैट के लिए 3,000 रुपए तक वसूलते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES