रूट-ब्रूक के बीच 294 रनों की नाबाद पार्टनरशिप:इंग्लैंड ने पहले दिन 315/3 का स्कोर बनाया, ब्रूक दोहरे शतक के करीब
February 24, 2023
एम्प्लॉयर की मौत के बाद भी परिवार को मिलेगा पैसा:नौकरी कम बची हो तो ज्यादा पेंशन का विकल्प ऑप्शन ठीक नहीं, 
February 24, 2023

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में फिर दिल्ली-नागपुर पिच की चर्चा:कहा- ICC की नजर में पिच एवरेज थी, परफेक्ट नहीं पर खेलने लायक थी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए नागपुर और दिल्ली में भारत की पिचों को ICC से औसत रेटिंग मिली है। गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के मीडिया पब्लिकेशन सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इसका जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया।

सीरीज के शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार सवाल उठाती रही है। नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को जिम्बाब्वे के मैच रेफरी ऐंडी पाइक्रॉफ्ट ने औसत रेटिंग दी है। वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को भी औसत रेटिंग दी गई।

नागपुर पिच को लेकर उठे थे ये सवाल
नागपुर पिच पर ऑस्ट्रेलिया टीम और वहां की मीडिया की बहुत रुचि थी। स्टार बैटर डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पिच को बहुत बार देखा था। बाद में यह सवाल भी उठा था की पिच का कुछ हिस्से पर पानी डाला गया है और कुछ हिस्सा सूखा छोड़ दिया गया है।

नागपुर टेस्ट से पहले पिच की यह तस्वीर चर्चा में आई थी। इसमें माना जा रहा था कि लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के एरिया को बिल्कुल सूखा छोड़ा गया है।

क्या होता है एवरेज पिच का मतलब
ICC देशों के बीच खेले गए हर टेस्ट मैच,वनडे और टी-20 के लिए पिच और ऑउटफीरल्द के लिए ICC मैच रेफरी से रेटिंग लेता है। मैच में ड्यूटी पर मौजूद ICC मैच रेफरी मैच खत्म होते ही पिच और आउटफील्ड को पॉइंट करता है और उसकी एक रिपोर्ट ICC को भेजता है।

पिच और ऑउटफील्ड की 6 रेटिंग होती है। इसमें वेरी गुड, गुड, एवरेज, बिलो एवरेज, पुअर और अनफिट आता है। एवरेज का मतलब होता है कि पिच परफेक्ट नहीं थी, लेकिन निष्पक्ष थी।

अगला टेस्ट इंदौर में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होना था, लेकिन आउटफिल्ड तैयार नहीं होने के कारण टेस्ट के वेन्यू को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया।

BGT भारत के पास
टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसके साथ ही BGT पर भारत का कब्जा बरकरार रहना तय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES