PM मोदी की पोस्ट बजट वेबिनार आज से शुरू:पहले दिन ग्रीन ग्रोथ के मुद्दे पर चर्चा हुई, 11 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम
February 23, 2023
एडन मार्करम होंगे SRH के नए कैप्टन:SA टी-20 लीग में मार्करम ईस्टर्न केप को अपनी कप्तानी में बना चुके हैं विजेता
February 23, 2023

फुटबॉल में रेफरी पर शुरू हुआ बॉडी-कैमरे का इस्तेमाल:100 रेफरी पर आजमाया जाएगा, तीन महीने बाद देखा जाएगा

फुटबॉल ने खेल में तकनीक को समय-समय पर बढ़ावा दिया है। इसी क्रम में बॉडी-कैमरे का इस्तेमाल होना शुरू हुआ है। मिडिल्सब्रू, लिवरपूल, वॉर्सेस्टर और एसेक्स की लोअर लीग के मैच में रेफरी की बॉडी पर कैमरा लगाकर नया प्रयोग किया जा रहा है। दरअसल, कई बार खिलाड़ी मैच की गहमा-गहमी में अच्छे बर्ताव की सीमा अक्सर पार कर जाते हैं। वे रेफरी के साथ हिंसक तक हो जाते हैं। कई बार मारपीट की नौबत आई है।

बॉडी कैमरे की मदद से रिकॉर्ड की गई वीडियो को किसी खिलाड़ी के खिलाफ उसके बर्ताव पर चल रही सुनवाई में इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेफरी के शरीर पर कैमरा लगाने से मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आएगा। बॉडी कैमरा बनाने वाली कंपनी लोअर लीग के 100 रेफरी पर इसे आजमाएगी।

साथ ही, रेफरियों को कैमरा इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। तीन महीनों बाद इन कैमरों का विश्लेषण किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि क्या बॉडी कैमरे की वजह से खिलाड़ियों के बर्ताव में कोई सुधार होता है या नहीं।

फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मार्क बलिंघम बताते हैं, ‘रेफरी फुटबॉल के सबसे अहम भाग है। हमने सारे रेफरी से फीडबैक लिया। इसके बाद उस पर काम किया। हमें उम्मीद है कि ये प्रयोग रेफरी के लिए बेहतर साबित होगा।’

FA के रेफरी के अध्यक्ष बताते हैं कि कई रेफरी ने अपनी जिंदगी फुटबॉल को दी है। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।

फीफा वर्ल्ड कप में भी इस्तेमाल हुई थीं कई नई तकनीक, दिव्यांग भी खेल का मजा ले पाए थे

  • पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में कई नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की गई अल रिहला गेंद में सेंसर लगे थे, जिससे एक सेकंड में 500 बार सिग्नल भेजे जा सकते थे। इससे नई जानकारी इकट्ठी करने में मदद मिली।
  • वर्ल्ड कप में VAR का इस्तेमाल पहली बार किया गया था। इस तकनीक के जरिए खिलाड़ी के ऑफ साइड होने पर रेफरी के हाथों में पहनी हुई घड़ी में एक नोटिफिकेशन चला जाता था। केवल इस तकनीक के लिए स्टेडियम में 12 कैमरे मौजूद थे।
  • वर्ल्ड कप में पहली बार एसी वाले स्टेडियम का प्रयोग किया गया था। इसमें स्टेडियम के अंदर लगे स्टैंड्स की जालियों से ठंडी हवा निकलती थी।
  • वर्ल्ड कप में दिव्यांगों के लिए भी नई तकनीक आई। उन्हें ऐसे टैबलेट दिए गए, जिसमें रियल टाइम खेल को ब्रेल भाषा में बदल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES