रोहतक में पति को सोता छोड़कर भागी पत्नी:खाना खाकर एक साथ सोए, नींद खुली तो गायब मिली; एक साल पहले हुई थी शादी
February 23, 2023
PM मोदी की पोस्ट बजट वेबिनार आज से शुरू:पहले दिन ग्रीन ग्रोथ के मुद्दे पर चर्चा हुई, 11 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम
February 23, 2023

पानीपत में स्कूल के लिए निकली 3 बहनें लापता:भतीजा परिजनों को बोला- उसके पास अंबाला आई, फिर फोन किया बंद

हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव से 3 कजिन बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। तीनों घर से स्कूल के लिए निकली थी। वे एक ऑटो में बैठकर शहर तक आई। यहां से वे कहीं चली गई।

इसी बीच बहनों के चचेरे भाई ने फोन कर उनके अंबाला होने की बात कही थी। परिवार वाले वहां पहुंचे तो वह भी वहां से गायब मिला। तीनों बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

गांव से आटो में बैठकर पहुंची पानीपत
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी, भतीजी और भांजी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। तीनों की उम्र 14 साल है व तीनों ही 9वीं कक्षा की छात्राएं हैं।

21 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे तीनों लड़कियां रोजाना की तरह एक साथ ही घर से स्कूल के लिए गई थी। जिसके बाद परिजनों को पता लगा कि तीनों लड़कियां गांव से एक ऑटो में बैठकर पानीपत चली गई थी।

भतीजे ने किया फोन स्विच ऑफ
जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, मगर वे नहीं मिली। काफी देर बाद परिजनों ने भतीजे से फोन पर बात की। जिसने कहा कि तीनों लड़कियां उसके पास अंबाला गई हुई है। परिजन उनकी तलाश में अंबाला पहुंचे। जहां न तो लड़कियां मिली और न ही भतीजा मिला। यहां तक की भतीजे का फोन भी स्विच ऑफ मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES