नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: अगर आप भी दुबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आइआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। कम बजट में दुबई घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस पैकेज में खाने-रहने के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से होगी। आइए जानते हैं, जरूरी सभी डिटेल्स।
पैकेज के डिटेल्स-
पैकेज का नाम- Dazzling Dubai Ex Delhi
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- दुबई और अबू धाबी
मिलेगी यह सुविधा-
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. खाने की भी सुविधा मिलेगी।
3. टूरिस्ट गाइड की मदद से आप दुबई घूम सकते हैं।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क-
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 99000 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 81900 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 81900 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल के बच्चों के लिए) 81500 और बिना बेड के 70500 रुपए देने होंगे। तो वहीं बिना बेड के 2-4 साल के बच्चों के लिए 24800 रुपए देने होंगे।