23 फरवरी को रहेगी विनायक चतुर्थी:समृद्धि और सफलता की कामना से की जाती है फाल्गुन महीने में गणेश पूजा,
February 22, 2023
आखिरी फेज में पहुंचा फिल्म जवान का काम:फास्ट एंड फ्यूरियस-7 की टीम ने कोरियोग्राफ किए एक्शन सीक्वेंस,
February 22, 2023

हीरामंडी में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा करेंगी कैमियो!:मेकर्स से चल रही है बातचीत, वेब सीरीज में लीड रोल देना चाहते थे

संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस बीच खबरें आ रही हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस रेख भी वेब सीरीज हीरामंडी का हिस्सा होंगी। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि सीरीज में उनका खास डांस नंबर हो सकता है।

फैंस रेखा को OTT पर देख पाएंगे, अगर मेकर्स से बात बनीं तो वो हीरामंडी में कैमियो कर सकती हैं।

फैंस रेखा को OTT पर देख पाएंगे, अगर मेकर्स से बात बनीं तो वो हीरामंडी में कैमियो कर सकती हैं।

वेब सीरीज में हो सकता है रेखा का डांस नंबर
बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली वेबसीरीज हीरामंडी में रेखा का खास डांस नंबर रखवाना चाहते हैं, जिसके लिए वो लगातार रेखा से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक रेखा ने इस डांस नंबर के लिए हामी नहीं भरी है।

अभी तक मेकर्स या रेखा की तरफ से इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

अभी तक मेकर्स या रेखा की तरफ से इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

रेखा को मेन रोल ऑफर कर रहे थे संजय लीला भंसाली
सोर्सेस की मानें तो भंसाली चाहते थे कि रेखा हीरामंडी में लीड निभाएं। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बतौर लीड हिरोईन बनने से इनकार कर दिया। लेकिन अब भंसाली चाहते हैं कि वो सीरीज के लिए डांस नंबर जरूर करें।

हीरामंडी जैसी डिमांडिंगि सीरीज पर काम करना मेरे लिए मुश्किल टास्क था- संजय लीला
हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत के दौरान संजय लीला भंसाली ने कहा मैंने 30 साल में करीब 10 फिल्में बनाई हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने 3 फिल्मों में काम किया है और अब मैं 8 एपिसोड्स बनाने जा रहा हूं। हीरामंडी जैसी डिमांडिंगि सीरीज पर काम करना मेरे लिए मुश्किल टास्क रहा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना पड़ता है क्योंकि, इसमें बहुत से ट्रैक हैं।’

संजय लीला भंसाली का मानना है की बेबसीरीज बनाना फिल्मों से ज्यादा मुश्किल है।

संजय लीला भंसाली का मानना है की बेबसीरीज बनाना फिल्मों से ज्यादा मुश्किल है।

मैंने हीरामंडी को बनाने में अपना बेस्ट दिया है- संजय लीला भंसाली
भंसाली ने आगे कहा- ‘शूट के दौरान हमें महसूस होता है कि हमने कई जरूरी शॉट्स नहीं लिए, जो कहानी को और भी बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे। यही वजह है कि हमें पूरे टाइम स्क्रिप्ट पर ध्यान देना पड़ता है। फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में ज्यादा टाइम लगता है। इसमें ज्यादा मेहनत लगती है। मैंने हीरामंडी में अपना बेस्ट दिया है।’

संजय लीला भंसाली करीब 10 सालों से इस वेब सीरीज बनाने के बारे में सोच रहे थे।

संजय लीला भंसाली करीब 10 सालों से इस वेब सीरीज बनाने के बारे में सोच रहे थे।

हीरामंडी का फर्स्ट लुक रिवील
भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कल सीरीज का फर्स्ट लुक रिवील किया गया जिसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, रिचा चड्ढा और आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा की झलक दिखती है।

सभी गोल्डेन आउटफिट पहने रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक-एक करके सभी एक्ट्रेस के लुक्स दिखाए गए हैं। हालांकि, वेब सीरीज की रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES