खराब साबित हो रहा गौतम अडानी के लिए साल 2023
February 4, 2023
करनाल में ट्रक ड्राइवर को बोलेरो ने कुचला:हाईवे पर पंचर होने के बाद टायर बदल रहा था, टक्कर मारते हुए निकल गई गाड़ी
February 4, 2023

पानीपत के प्राइवेट स्कूल में छात्र पर कहर:टॉयलेट सीट टूट जाने पर पीटा; प्राइवेट पार्ट में डाला पेन,

हरियाणा के पानीपत में एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिसके आरोप स्कूल प्रिंसिपल दंपति और महिला रिसेप्शनिस्ट पर लगे हैं। आरोपियों ने टॉयलेट सीट टूट जाने पर छात्र के साथ मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट में पेन डाल दिया।

साथ ही वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्र के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 506, 34 समेत SC/ST एक्ट और 4 पॉक्सो में केस दर्ज कर लिया है।

2 घंटे तक दी यातानाएं
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 13-17 निवासी व्यक्ति ने बताया कि नूरवाला के होली एंजल स्कूल में उसका 14 वर्षीय बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। 3 फरवरी दोपहर करीब 1 से 3 बजे तक उसके बेटे के साथ रिसेप्शनिस्ट हेमलता, प्रिंसिपल दंपति ज्योति गुप्ता व संजय गुप्ता ने मारपीट की है। पिता ने बताया कि उसके बेटे से स्कूल में टॉयलेट सीट टूट गई थी, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने उसे जाति सूचक शब्द कहे।

आरोपियों ने परिजनों को बताया बच्चे की तबीयत खराब हो गई
इसके बाद वे छात्र को अकेले में ले गए और वहां कपड़े उतार कर उसके प्राइवेट पार्ट में पेन डाल दिया। दोपहर करीब 2:20 बजे स्कूल से छात्र के परिजनों को कॉल की गई और कहा कि उसकी तबियत खराब है, उसे घर ले जाएं। परिजन बेटे के घर ले गए। घर जाने के बाद बेटे ने परिजनों को आपबीती बताई। साथ ही बताया कि आरोपियों ने उसे किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES