रोहित ने एक हाथ से पकड़ा कैच:ईशान किशन किसकी गलती से हुए रन आउट…देखें तीसरे वनडे के टॉप मोमेंट्स
January 25, 2023
सोने की चाल… दुनिया में घटेंगी कीमतें:देश में बढ़ने के आसार, एक्सपर्ट्स से जानें, कहां जा सकते हैं भाव
January 25, 2023

रोटी हुई महंगी:आटा 1 साल में 40% महंगा, गेहूं का सरकारी स्टॉक जारी न होने पर और बढ़ सकते हैं भाव

आटा खुले में 38-40 रुपए और ब्रांडेड पैक में 45-55 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जनवरी 2022 में जो भाव थे, उसके मुकाबले ये 40% से भी ज्यादा है। कमोडिटी विश्लेषकों का कहना है कि सरकार यदि स्टॉक का गेहूं खुले बाजार में जारी नहीं करती है तो आटे के भाव में और तेजी आ सकती है।

निर्यात पर पाबंदी के बावजूद जनवरी में गेहूं के भाव 7-10% बढ़े
दरअसल देश में बीते कुछ समय से गेहूं के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। निर्यात पर पाबंदी के बावजूद जनवरी में गेहूं के भाव 7-10% बढ़े हैं। चालू सीजन के लिए सरकार का न्यूनतम खरीद मूल्य (एमएसपी) 2,125 रुपए प्रति क्विंटल है। लेकिन मंगलवार को इंदौर में गेहूं के भाव 31,00 रुपए प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

दिल्ली में गेहूं 3,150 रुपए बिका, जबकि देश के कई हिस्सों में ये 3200 रुपए से ऊपर निकल गया। इसका असर न सिर्फ आटे पर, बल्कि इससे तैयार होने वाले सभी प्रोडक्ट्स के दाम पर देखा जा रहा है।

सालभर में गेहूं, सभी प्रोडक्ट्स के दाम 55% तक बढ़े

जिंस/प्रोडक्ट्सजनवरी 2022 में दामजनवरी 2023 में दामतेजी
गेहूं बाजार मूल्य2,570 रुपए3,150 रुपए5.5%
आटा (खुला)25-27 रुपए38-40 रुपए22.6%
आटा (ब्रांडेड)38-40 रुपए45-55 रुपए48-52%
सूजी24-26 रुपए35-37 रुपए19-38%
मैदा22-24 रुपए34-36 रुपए42-46%
ब्राउन ब्रेड (400 ग्रा.)30-35 रुपए40-45 रुपए50-55%
व्हाइट ब्रेड (400 ग्रा.)28-30 रुपए35-40 रुपए29-33%

(गेहूं के भाव रु. प्रति क्विंटल, अन्य उत्पाद रु. प्रति किलो)

एक माह में 20% तक तेजी
गेहूं महंगा होने से आटा, मैदा, सूजी के भाव भी महीने भर में 15-20% तक बढ़ चुके हैं। सरकार से ओपन मार्केट में गेहूं बेचने की उम्मीद कर रहे मिल मालिकों ने भी अब महंगे दाम पर ही गेहूं खरीदना शुरू कर दिया है। इससे आटा महंगा हो रहा है।

बफर स्टॉक से सरप्लस गेहूं, फिर भी खुले मार्केट में बिक्री नहीं
ओरिगो कमोडिटी के सीनियर मैनेजर इंद्रजीत पॉल ने बताया कि सरकारी गोदामों में करीब 115 लाख टन गेहूं है। ये बफर स्टॉक की सीमा 74 लाख टन से 41 लाख टन ज्यादा है। सरकार ने यदि 15 दिन में ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत गेहूं बाजार में नहीं बेचा तो आटे के भाव 5-6% और बढ़ सकते हैं।

अप्रैल से राहत की संभावना
पॉल ने बताया कि गेहूं का नया स्टॉक मार्च-अप्रैल में बाजार में आएगा। उसके बाद ही भाव में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच यदि सरकार अपना स्टॉक बेचती है तो भाव गिरने शुरू हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES