फिल्म एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामकर सात फेरे लेते नजर आ रहा है। अथिया ने लिखा है, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।’
उन्होंने अपनी शादी की पोस्ट के साथ आगे लिखा है, “आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उस घर में शादी की है जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। हम दिल से इस नए सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं।”
अथिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यही पोस्ट किया था।
एक नजर केएल राहुल- अथिया की शादी की फोटोज पर-
ये शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्म हाउस पर हुई।
शादी में नो फोन पॉलिसी थी, जिससे कि इस सेरेमनी की तस्वीरें लीक न हो सकें।
एक दूसरे के हाथ में हाथ थामें लिए सात फेरे
शादी से पहले दोनों पिछले चार सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं।
जब राहुल ने BCCI के डॉक्यूमेंट में पार्टनर के तौर पर अथिया शेट्टी का नाम लिखा तो दोनों का रिश्ता कन्फर्म हो गया।
पति-पत्नी बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए राहुल-अथिया।
देर शाम करीब 8 बजे दोनों मीडिया के सामने फोटो क्लिक कराने पहुंचे।
अथिया और केएल के सात फेरे होने के बाद सुनील शेट्टी ने वेन्यू के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को मिठाई बांटी।
सुनील पारंपरिक दक्षिण भारत परिधान में नजर आए जबकि उनके बेटे अहान शेट्टी सफेद शेरवानी में दिखाई दिए।