गरुड़ और कद्रू की कथा की सीख:दूसरों की अमानत, धन-संपत्ति या किसी अन्य चीज का निजी उपयोग हमें नहीं करना चाहिए
January 24, 2023
शादी के बंधन में बंधे राहुल-अथिया:अथिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की फोटोज, एक दूसरे का हाथ थामें नजर आया कपल
January 24, 2023

ठग सुकेश ने नोरा फतेही पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- नोरा ने मोरक्को में घर खरीदने के लिए ली थी बड़ी रकम

210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया को दिए बयान में नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने कहा है कि उन्होंने मोरक्को में एक घर के लिए नोरा को पैसे दिए थे। साथ ही सुकेश ने ये भी कहा कि वह जैकलीन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में था। हाल ही में नोरा ने सुकेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कॉनमैन ने उन्हें उसकी गर्लफ्रेंड बनने की शर्त पर एक बड़ा घर और शानदार लाइफ स्टाइल देने का वादा किया था।

सुकेश ने नोरा पर लगाए गंभीर आरोप

सुकेश ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘आज वो (नोरा) मुझ पर आरोप लगाते हुए कहती है कि मैंने उसे एक घर देने का वादा किया था। लेकिन उसने मोरक्को के कासाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी। ये सभी नई कहानियां 9 महीने पहले उनके द्वारा दिए गए ED के बयान के बाद कानून से बचने के लिए उन्होंने गढ़ी हैं।’

नोरा को चाहिए थी सुकेश से महंगी कार

सुकेश ने सभी नए और पुराने दावों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘नोरा का दावा है कि उसे कार नहीं चाहिए थी, या उसने इसे अपने लिए नहीं लिया था। ये एक बहुत बड़ा झूठ है, क्योंकि वो मेरे पीछे पड़ी थी कि उसे अपनी कार बदलनी है। उसे ‘CLA’ बहुत सस्ती कार लग रही थी, इसलिए मैंने उसे उसकी पसंद की कार दे दी।’

नोरा ने BMW को अपनी दोस्त के पति के नाम रजिस्टर करवाया था

सुकेश ने आगे कहा, ‘ED के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं, इसलिए इन बातों में कोई झूठ नहीं है। वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था, लेकिन चूंकि कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो मैंने उसे BMW S सीरीज दी जिसे वो लंबे समय तक इस्तेमाल करती रही। वो इंडिया के बाहर से है, इसलिए उसने इसे मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त के पति बॉबी के नाम पर रजिस्टर करने के लिए कहा था। मेरे और नोरा के बीच कभी कोई भी प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वो दावा कर रही है। सिवाय एक बार के कि उसने मेरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक इवेंट में पार्टिसिपेट किया था, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी।’

जैकलीन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में था सुकेश

सुकेश ने आगे ये भी कहा कि वह जैकलीन फर्नांडीज के साथ सीरियस रिलेशनशिप में था। साथ ही उसने ये भी दावा किया कि नोरा ही थी, जो जैकलीन से जलती थी। नोरा ने कुछ समय पहले जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया हुआ है।

सुकेश चंद्रशेखर 210 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी

पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 210 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी।

इस जबरन वसूली के केस में ED ने जैकलीन और नोरा फतेही को गवाह के तौर पर दर्ज किया है, इसलिए उन्हें जांच एजेंसी बार-बार पूछताछ के लिए बुला रही है। आरोप है कि सुकेश जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के अलावा चाहत खन्ना, निक्की तंबोली और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES