हरियाणा के करनाल जिले के असन्ध में एक डेयरी फार्म मालिक के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई है। पंचायती समझौता होने के बावजूद भी आरोपियों ने पशुपालक को पैसे नहीं लौटाए, बल्कि विदेशी नम्बरों से कॉल करके मारने तक की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने शिकायत पुलिस अधीक्षक करनाल को दी है।
डेयरी फार्म मालिक से खरीदी थी 11 भैंसें
अलेवा निवासी राकेश कुमार पुत्र दया सिंह सफीदों में रहता है। वह भैंस डेयरी फार्म चलाता है। राकेश ने शिकायत में बताया है कि शिव कुमार पुत्र ऋषिपाल व सुभाष पुत्र चंद्रभान, ऋषिपाल पुत्र हजूरा ने 26 नवम्बर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक उससे 11 भैंसें खरीदी थीं। 15 जनवरी 2022 तक भैसों के पैसे देने का वादा किया था, जिनकी कीमत 9.77 लाख रुपये बनती थी, लेकिन उन्होंने 2.50 लाख रुपये की भैंस वापस कर दी। इसके बाद असल पूंजी 7.27 लाख बकाया रह गई।
गांव छोड़कर फरार हुआ शिव कुमार
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह पैसे मांगता तो आरोपी आना कानी करने लगते। इसी बीच शिव कुमार पुत्र ऋषिपाल गांव छोड़कर फरार हो गया । इसके बाद सुभाष व ऋषिपाल से अपने बकाया पैसे मांगे तो वे लोग भी आना कानी करने लगे। उसने एक पंचायत की, जिसमें सुभाष व ऋषिपाल ने पैसे वापस देने की बात कही और पंचायतियों ने समझौता 6.50 लाख रुपये में तय कर दिया। इसकी जिम्मेदारी सुभाष, ऋषिपाल ने शिव कुमार से फोन पर बातचीत करके ली। 23 नवम्बर 2022 तक पैसे देने का वादा किया, जिसके लिए एक एफिडेविट भी लिया गया।
पैसे भूल जा वरना जान से हाथ धो बैठेगा
शिकायत कर्ता ने 20 नवम्बर 2022 को सुभाष के पास पैसों के लिए फोन किया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसे कहीं से पता चला कि शिव कुमार पुत्र ऋषिपाल कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर मेरे द्वारा सुभाष को किये गए फोन कॉल को झूठा बना कर अपनी बहन से झूठा केस करवाने की साजिश रच रहा है। इसके कुछ समय बाद 22 नवम्बर की रात करीब 8:37 बजे उसके पास किसी विदेशी नम्बर से वॉट्सऐप कॉल आया।
शिव कुमार ने उस से बात की और अपने पैसे भूलने को कहा। साथ ही कहा कि या तो पैसे भूल जा, वरना अपनी जान से हाथ धो बैठेगा। उसी कॉल पर उसने उसकी बात किसी अज्ञात व्यक्ति से करवाई, जिसने अपने आपको बहुत बड़ा बदमाश बताया और कहा कि तुम लोग खेतों में एक डेरे में रहते हो, तुझे गोली मारने में हमें एक दिन नहीं लगेगा। मेरे उपर पहले ही 302 के कई मुकदमे चल रहे हैं, अगर एक ओर लग जाएगा तो मुझे कोई फर्क नहीं पडता।
अब तेरी फील्डिंग लग चुकी है
शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि 3 दिसम्बर को 2 कॉल आई और उसे गालियां व धमकी देनी शुरू कर दी। बोला- तुझे चेतावनी दी थी लेकिन तू नहीं माना, अब तेरी फील्डिंग लग चुकी है। जब वह अपने असन्ध ऑफिस से गांव जा रहा था तो तीसरी कॉल 10 दिसंबर को आई और शिव कुमार व अन्य अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि आज तेरी किस्मत अच्छी थी, जो सामने से 112 पुलिस आ गई और तू गोली लगने से बच गया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को की है।
इन के खिलाफ हुआ अभियोग दर्ज
असंध थाना के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अलेवा ज़िला जींद निवासी शिव कुमार, ऋषिपाल, सुभाष व अंकित निवासी नरवाना जिला जीन्द के खिलाफ विभिन्न विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।