अमेरिका में 12 घंटे के भीतर फायरिंग की 3 घटनाएं हुई हैं। इनमें 2 छात्रों समेत 11 लोगों की मौत हुई। 2 दिन पहले लॉस एंजिल्स में मास शूटिंग के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी।
पहली फायरिंग कैलिफोर्निया में, 7 की मौत: उत्तरी कैलिफोर्निया में सोमवार को गनमैन ने हाफ मून बे इलाके की दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। शेरिफ ने बताया कि मास शूटिंग के बाद 67 साल के जहाओ चुनली नाम के संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस को यह संदिग्ध पार्किंग लॉट में अपनी कार में बैठा हुआ मिला। पुलिस ने इसके पास से हमले के दौरान इस्तेमाल की गई गन को भी बरामद कर लिया है। हमला किन कारणों से किया गया था अभी यह स्पष्ट नहीं है।
कैलिफोर्निया में हाफ मून बे में मास शूटिंग की घटना के बाद वहां डरे हुए लोगों को देखा जा सकता है।
कैलिफोर्निया के हाफ मून बे इलाके में हमलावर की गाड़ी की तलाशी लेती हुई पुलिस को देखा जा सकता है।
हमलावर की पत्नी से होगी पूछताछ
कैलिफोर्निया के हाफ मून बे में घटना के बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जिस समय वहां शूटिंग हुई उस दौरान घटनास्थल पर काफी बच्चे भी मौजूद थे। हमलावर पौधों की नर्सरी में काम करता था। उसने एक हमला तो नर्सरी के पास ही किया। पुलिस हमलावर के साथ-साथ उसकी पत्नी से भी पूछताछ करेगी।
वहीं कैलिफोर्निया में हो रहे एक के बाद एक हमले पर वहां के लोगों में डर पैदा हो गया है। हाफ मून बे में रहने वाली एक महिला ने कहा कि उन्हें लगने लगा है कि वो अब कहीं भी सेफ नहीं हैं।
आयोवा में शूटिंग के बाद स्कूल से रोते हुए निकल रहे बच्चों को देखा जा सकता है।
दूसरी फायरिंग आयोवा में, 2 छात्र मारे गए: खास बच्चों के लिए चलाए जाने वाले एक स्कूल में गनमैन ने गोलियां चलाईं। इसमें 2 छात्रों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। इनमें 2 की स्थिति नाजुक है। फायरिंग तब हुई, जब स्कूल में एक प्रोग्राम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि फायरिंग के करीब 20 मिनट बाद एक कार से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
घटना के बाद सार्जेंट पॉल पारिजेक ने बताया कि हमले को सोच समझ कर अंजाम दिया गया था। यह टारगेट किलिंग है। हालांकि, इसके पीछे क्या मकसद था इसका अभी पता नहीं चल पाया है। स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक वहां पढ़ने वालों में 80% बच्चे अल्पसंख्यक समुदाय के हैं।
आयोवा में फायरिंग के दौरान एक टीचर घायल हुआ है।
आयोवा के स्कूल की तस्वीर, जहां फायरिंग की घटना हुई।
फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद आयोवा के स्कूल पहुंचा एक पिता।
तीसरी फायरिंग शिकागो में, 2 की मौत: फायरिंग की तीसरी घटना देर रात शिकागो के एक अपार्टमेंट में हुई। इसमें 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया की घटना को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे। हालांकि, अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है। डिप्टी पुलिस चीफ के मुताबिक यह घुसपैठ का मामला है।
लॉस एंजेलिस के हमलावर ने खुद को गोली मार ली थी
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 21 जनवरी को हुई मास शूटिंग के मामले में पुलिस को एक वैन से 72 साल के संदिग्ध हमलावर की लाश मिली थी। लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। खुदकुशी से पहले हमलावर ने मोंटेरी पार्क इलाके में आंधाधुंध गोलियां चला दीं। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 5 महिलाएं थीं। हमला तब हुआ था, जब यहां एक डांस हॉल में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन चल रहा था।
लॉस एंजेल्स शूटिंग के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाते हेल्थ वर्कर्स।
सफेद गाड़ी में संदिग्ध था। फायरिंग के बाद पुलिस ने इस गाड़ी को घेर लिया था।