Jaisalmer Desert Festival 2023 इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 3 से 5 फरवरी को होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश से पर्यटकों के आने की संभावना है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो अभी से कर लें यहां आने की प्लानिंग और बुकिंग।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Jaisalmer Desert Festival 2023: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल हर साल फरवरी महीने में जैसलमेर के थार रेगिस्तान में आयोजित किया जाता है। जो इस बार 3 फरवरी से शुरू हो रहा है और 5 फरवरी तक चलेगा। यह उत्सव जैसलमेर शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर स्थित सैम ड्यून्स में होता है। जिसका आयोजन राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा किया जाता है और हिंदू महीने माघ में पूर्णिमा के 3 दिन पहले शुरू होता है। इस फेस्टिवल में खाने-पीने से लेकर रहने और मौज-मस्ती तक की हर एक सुविधाएं मौजूद होती हैं। जैसलमेर के इस रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत ही नहीं दुनिया भर से बड़ी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं।
डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर का एक बहुत ही मशहूर फेस्टिवल है, जो शहर से लगभग 42 किमी दूर स्थित सैम डेजर्ट में फरवरी माह में आयोजित किया जाता है। राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय फेस्टिवल होता है। दुनियाभर से पर्यटक जैसलमेर के इस प्रसिद्ध फेस्टिवल को देखने आते हैं। सोनार दुर्ग यानि जैसलमेर किले से सुबह निकलने वाली शोभायात्रा इस फेस्टिवल का सबसे खास आकर्षण है, जिसमें बीएसएफ की कैमल माउंटेन बैंड, राजस्थानी परिधान में सजे धजे जवान, लोक कलाकारों की हैरतअंगेज कर देने वाले करतब देखने का अलग ही मजा है।
इस फेस्टिवल में होने वाली लंबी मूंछ, मिस्टर डेजर्ट, पगड़ी बांध, ऊंट दौड़ और फायर डांस जैसी प्रतियोगिताएं फेस्टिवल को रोमांचक बनाती हैं। भारत के अलावा देश-विदेश से आए आर्टिस्ट भी इस फेस्टिवल में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। और तो और सजे संवरे ऊंटों द्वारा किए जाने वाले करतब को देखना वाकई एक अलग तरह का एक्सपीरियंस है। अगर आप एडवेंचर पसंद हैं तो यहां आपके लिए कैमल सफारी, मोटर पैराग्लाइडिंग, हेलीकाप्टर की सवारी जैसी ढेरों एक्टिविटीज़ मौजूद हैं। इसके अलावा पोलो खेलने से लेकर डेजर्ट सफारी का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।
1. टिकट की बुकिंग पहले से करा लें।
2. सुबह का मौसम गर्मी भरा रहता है लेकिन शाम होते ही ठंडक बढ़ जाती है, तो ऊनी कपड़ों की भी पैकिंग कर लें।
हवाई यात्रा- जैसलमेर से नज़दीकी एयरपोर्ट जोधपुर है जो यहां से 294 किलोमीटर की दूरी पर है। एयरपोर्ट से टैक्सी, कैब, बस की सुविधा रहती है जिससे जैसलमेर आसानी से पहुंचा जा सकता है।
ट्रेन यात्रा- दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर से डायरेक्ट जैसलमेर के लिए सीधी ट्रेन चलती है।
रोड द्वारा- जैसलमेर नेशनल हाइवे-15 से जुड़ा हुआ है। साथ ही दिल्ली और अहमदाबाद से वॉल्वो बस की सेवा भी मौजूद है जो राजस्थान के बाकी शहरों से जैसलमेर को जोड़ती है।