यूक्रेन को मिलेगा खतरनाक लड़ाकू टैंक ‘लेपर्ड’:जर्मनी की मंजूरी के बाद पोलैंड करेगा डिलीवरी, जंग में रूस के टैंकों पर भारी पड़ेगा
January 23, 2023
अक्षय की फिल्मों के लुक में नजर आए उनके फैंस:कोई भूलभुलैया तो कोई राउडी राठौर के गेटअप में आया,
January 23, 2023

4 बजे होगी अथिया-केएल राहुल की शादी:शाहरुख-सलमान से लेकर एमएस धोनी तक होंगे शामिल, पत्तों पर परोसा जाएगा खाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज यानी 23 जनवरी को इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी आज शाम 4 बजे फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होने वाली है। ये एक इंटीमेट वेडिंग है, जिसमें करीब 100 लोग शामिल होंगे। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि शादी के बाद शाम 6:30 बजे दोनों मीडिया से मुलाकात भी करेंगे।

शाहरुख-सलमान होंगे शादी में शामिल

ईटाइम्स के मुताबिक, इस शादी में शाहरुख खान, सलमान खान, से लेकर अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस शादी में केएल राहुल के खास दोस्त विराट कोहली शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनको आज इंदौर में स्पॉट किया गया है। वो वहां पर इंडिया-न्यूजीलैंड मैच में बिजी हैं। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इन गेस्ट्स को खाना प्लेट्स में नहीं, बल्कि केले के पत्तों परोसा जाएगा। वहीं खाने में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा जाएगा।

सब्यासाची ने डिजाइन किया है अथिया-केएल राहुल की वेडिंग आउटफिट

अथिया और केएल राहुल की शादी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि उनकी वेडिंग आउटफिट को सब्यासाची ने डिजाइन किया है। इस खास मौके पर अथिया रेड नहीं बल्कि व्हाइट और गोल्डन आउटफिट में नजर आने वाली हैं।

अजय देवगन ने कपल के लिए लिखा स्पेशल नोट

अथिया और केएल राहुल की शादी से पहले अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अथिया और केएल राहुल की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्रिय दोस्त सुनील शेट्टी और मेना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की के.एल. राहुल से शादी के लिए बधाई। कपल को मेरी तरफ से सुखद शादीशुदा लाइफ की शुभकामनाएं। और अन्ना इस मौके पर आपके लिए स्पेशल शाउट-आउट- अजय।’

21 जनवरी शुरू हुए प्री-वेडिंग फंक्शन्स

अथिया और केएल राहुल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 21 जनवरी से शुरू हुए थे। कल यानी 22 जनवरी को हल्दी की रस्म निभाई गई थी। इसके कुछ फुटेज भी सामने आए थे, जिसमें पार्टी में आए गेस्ट बॉलीवुड के गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे। इस सेरेमनी में फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा, क्रिकेटर वरुण आरोन, ऋतिक भसीन, पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के साथ-साथ अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला भी शामिल हुईं।

IPL के खत्म होने के बाद होगा कपल का रिसेप्शन

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि इस समय सभी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में बिजी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों सभी क्रिकेटर्स के लिए IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।

4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे अथिया-राहुल

राहुल और अथिया की बात करें तो दोनों करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं जबकि अथिया ​​​​​एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी हैं। दोनों का परिवार कर्नाटक से ही संबंध रखता है।अथिया ने अपने करियर में 4 फिल्में की है। सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था। दोनों की नेटवर्थ की बात करें तो अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं। वहीं, केएल राहुल सालाना 30 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES