कर्ज में डूबे चाइनीज बिलियनेयर की वेल्थ 93% घटी:एवरग्रांडे ग्रुप के चेयरमैन यान की नेटवर्थ 3 बिलियन डॉलर रह गई,
January 23, 2023
यूक्रेन को मिलेगा खतरनाक लड़ाकू टैंक ‘लेपर्ड’:जर्मनी की मंजूरी के बाद पोलैंड करेगा डिलीवरी, जंग में रूस के टैंकों पर भारी पड़ेगा
January 23, 2023

पोलैंड-ग्रीस फ्लाइट में बम होने की खबर झूठ निकली:पुलिस को नहीं मिला एक्सप्लोसिव; इमरजेंसी लैंडिंग

पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद विमान की एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर्स समेत 190 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने कहा कि उन्हें फ्लाइट से कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला है।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पोलैंड के केटोविस से ग्रीस के एथेंस जा रही थी। एथेंस एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विमान में बम होने की खबर मिली। इसके तुरंत बाद एथेंस एयरपोर्ट के आइसोलेटेड एरिया में इसकी लैंडिंग कराई गई। AFP ने ग्रीस रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक वॉर प्लेन को तैनात किया गया था।

ये तस्वीर फ्लाइटरडार 24 ने जारी की है। इसमें रायनियर के विमान का एयर रूट दिखाया गया है। फ्लाइट केटोविस से एथेंस जा रही थी।

ये तस्वीर फ्लाइटरडार 24 ने जारी की है। इसमें रायनियर के विमान का एयर रूट दिखाया गया है। फ्लाइट केटोविस से एथेंस जा रही थी।

पहले हंगेरियन वॉर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया
ग्रीस रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर मैसेडोनिया से ग्रीक एयर स्पेस में प्रवेश करते ही केटोवाइस से एथेंस के लिए उड़ान भरने वाले विमान को दो F-16 जेट ने एस्कॉर्ट किया। इसके पहले विमान को हंगेरियन वॉर प्लेन ने एस्कॉर्ट किया था।

देरी से चल रही थी फ्लाइट
ग्रीक पुलिस प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने बताया कि फ्लाइट लगभग 2.5 घंटे की देरी से चल रही थी। बम होने की खबर मिलने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इसके बाद विमान की जांच की गई।

ग्रीक पुलिस प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने बताया कि फ्लाइट लगभग 2.5 घंटे की देरी से चल रही थी।

ग्रीक पुलिस प्रवक्ता कॉन्स्टेंटिया डिमोग्लिडो ने बताया कि फ्लाइट लगभग 2.5 घंटे की देरी से चल रही थी।

फोन पर मिली बम होने की जानकारी
केटोवाइस एयरपोर्ट के अधिकारी पियोट्र एडमजिक ने बताया कि जब फ्लाइट स्लोवाकिया से होते हुए गुजर रही थी, तभी उन्हें फोन पर वॉर्निंग मिली कि उसमें बम है। उन्होंने कहा- फ्लाइट के टेक-ऑफ करने के बाद एयरपोर्ट इंफोर्मेशन सेंटर पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि फ्लाइट में बम हो सकता है। हमने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। ATC ने पायलट को जानकारी दी, जिसके बाद फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई। हालांकि ये फोन किसने किया, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

ये खबरें भी पढ़ें…

रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी; सुरक्षा कारणों से उज्बेकिस्तान डाइवर्ट, 238 पैसेंजर और सात क्रू मेंबर सवार

बम की धमकी के बाद रूस से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट को 21 जनवरी को उज्बेकिस्तान डाइवर्ट किया गया। पुलिस के मुताबिक, अजूर एयर की फ्लाइट ने रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरी थी। गोवा के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर डाबोलिम एयरपोर्ट के डायरेक्टर के पास मेल भेजा गया था। इसमें लिखा था कि प्लेन में एक बम प्लांट किया हुआ है। 

मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम नहीं मिला, 10 घंटे तलाशी हुई:जामनगर एयरपोर्ट पर रातभर रही अफरा-तफरी, सुबह गोवा रवाना हुई फ्लाइट

मॉस्को से गोवा आ रही रूसी एयरलाइन AZUR की फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली थी। देर रात पहुंची NSG की टीम ने 10 घंटे तक फ्लाइट, यात्रियों और क्रू मेंबर्स के सामान की तलाशी ली, लेकिन तलाशी में न तो बम मिला और न ही कुछ संदिग्ध मिला। बम की खबर झूठी निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट मंगलवार दोपहर को गोवा के पणजी पहुंची। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES