बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए होने के लिए तैयार है। इस मौके पर 22 जनवरी को फिल्म का शानदार ट्रेलर लॉन्च रखा गया। जिसमें सेल्फी के लीड एक्टर अक्षय कुमार अलग अवतार में नजर आए। इस दौरान अक्षय के फैंस ने उन्हें बेहद खास सरप्राइज दिया। ट्रेलर लॉन्च पर फैंस अक्षय की फिल्मों के अलग-अलग किरदारों के गेटअप में नजर आए।
कोई भूलभुलैया का डॉक्टर बना, तो कोई राउडी राठौर का विक्रम सिंह राठौर, तो कोई हाउसफुल 4 के बाला के गेटअप में दिखाई दिया। अक्षय ने इन सभी फैंस के साथ फोटो खिंचवाई और कैमरे के सामने पोज दिया। सोशल मीडिया पर अक्षय और उनके फैंस का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान चर्चा में रहा अक्षय का लुक
ट्रेलर के लॉन्च के दौरान खिलाड़ी कुमार पिंक आउटफिट में नजर आए। उनका ये लुक जहां कई लोगों को पसंद आ रहा है, तो कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस तुलना करण जौहर से कर रहे हैं। उनके फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ये पिंक सूट आप पर सूट नहीं कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- हमने सेल्फी सेल्फी का ट्रेलर देखा, फिल्म से हमें उम्मीद है कि ये लोगों को अच्छी लगेगी।’
फैंस को पसंद आया सेल्फी का ट्रेलर
सेल्फी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इमरान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय सुपरस्टार विजय के रोल में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। वहीं इमरान और उनके बेटे का अक्षय के साथ सेल्फी लेने का सपना होता है। अब फिल्म देख कर ही पता चलेगा कि इमरान का ये सपना पूरा हो पाता है या नहीं।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अगले महीने 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं।