हरियाणा के अंबाला कैंट में शातिर चोर घर में घुस लाखों रुपए के जेवरात की चोरी करके फरार हो गए। परिवार अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। शातिर चोर मेन गेट का ताला तोड़े बिना अंदर घुसे और दोनों कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने तोपखाना बाजार पुलिस चौकी में शिकायत सौंपी है।
तोपखाना परेड अंबाला कैंट निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों के साथ 11 जनवरी को अपनी ससुराल बीडी फ्लोर मिल के पास शाली मार बाग में गया था। 19 जनवरी की शाम 7 बजे अपने बच्चों के साथ अपने मकान पर आया था,लेकिन बच्चों को दवाई दिलाने के लिए यहां से वापस चला गया। उसने 19 जनवरी को ही रात 9 बजे वापस अपनी ससुराल चला गया था। शनिवार को उसकी पड़ोसी रुपा ने फोन करके बताया कि आपके घर में चोरी हो गई है।
मेन गेट पर लगा मिला ताला
उसने घर जाकर देखा तो दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि शातिर चोरों ने उसके मकान के मेन गेट का ताला नहीं तोड़ा, लेकिन अंदर दोनों कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।
सोने-चांदी के जेवरात चोरी
शिकायतकर्ता ने बताया कि चोर घर से उसकी पत्नी के लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। बताया कि चोरी की घटना के बाद से उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।