रेसलरों के शोषण से आक्रोशित हरियाणा:विपक्ष-खिलाड़ी से लेकर आमजन ने सरकार को घेरा; आज दिल्ली कूच करेगी खाप
January 20, 2023
मौनी-शनि अमावस्या कल:इस दिन किया गया स्नान-दान होगा अक्षय पुण्य देने वाला, ये पितरों की पूजा का महापर्व भी है
January 20, 2023

हिसार में HAU कर्मी की दर्दनाक मौत:घसीटता हुआ ले गया ट्रक; 100 मीटर तक सड़क खून से लाल, कांप उठे राहगीर

हरियाणा के हिसार के आजाद नगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि बाइक चालक को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों भी भीड़ जुट गई। आजाद नगर थाना की पुलिस मौके पर कार्रवाई में लगी है। मृतक HAU का कर्मचारी था।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

डयूटी पर जा रहा था मृतक

बताया गया है कि गांव देवा निवासी धर्मपाल (52) शुक्रवार सुबह अपनी बाइक पर एचएयू में ड्यूटी पर जा रहा था। वह आजाद नगर के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें धर्मपाल की दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि राजगढ़ की तरफ से सामान से भरा हुआ ट्रक तेज गति से आ रहा था। जब ट्रक आजाद नगर की गली न.4 के पास पहुंचा तो अचानक बाइक की भिड़त हो गई। मृतक धर्मपाल का सिर ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक मृतक को करीब 100 मीटर घसीटता हुआ ले गया।

मौके पर पहुंची पुलिस और लगी लोगों की भीड़।

मौके पर पहुंची पुलिस और लगी लोगों की भीड़।

भयावह हादसे को देख कांपे लोग

हादसे में बाइक सवार धर्मपाल के शरीर से अंग कट कर सड़क पर बिखर गए। वही हादसे वाली जगह से 100 दूर तक खून और शरीर के चिथड़े बिखर गए। जिसने भी भयावह हादसे को देख तो सिहर उठा। लोग व्यक्ति को इस तरह से मरता हुआ देख कर कांप उठे।

हादसे के बाद रोड पर बाइक और मृतक का शव।

हादसे के बाद रोड पर बाइक और मृतक का शव।

एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर हुआ फरार

राहगीरों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रक को काबू कर लिया है वह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES