राजा द्रुपद और द्रोणाचार्य के किस्से की सीख:बदला लेने की नीयत से कोई काम करेंगे तो जीवन की सुख-शांति खत्म हो जाएगी
January 19, 2023
केएल राहुल की शादी:सुनील शेट्टी के 6200 स्क्वायर फीट में फैले 17 साल पुराने खंडाला वाले बंगले में होंगे वेडिंग फंक्शन्स
January 19, 2023

OTT पर स्ट्रीम होगी हंसिका-सोहेल की वेडिंग:पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, शो का नाम होगा लव शादी ड्रामा

हंसिका मोटवानी की ग्रैंड वेडिंग पर आधारित रियलिटी शो आने वाला है। शो का नाम लव शादी ड्रामा है, जिसमें हंसिका और सोहेल कथुरिया की शादी के खास पलों और ड्रामा को दिखाया जाएगा। बुधवार को हंसिका ने टीजर शेयर करते हुए शो खास अंदाज में शो की अनाउंसमेंट की है। टीजर शेयर करते हुए हंसिका ने लिखा- ‘बिना ड्रामे के भला शादी कैसी? लव शादी और ड्रामा जल्द ही।’

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगा शो
वीडियो में हंसिका कहती हैं- हाय, मैं हंसिका मोटवानी। इस साल मेरी जिंदगी में कुछ बेहद खास हुआ है। मैंने इस साल शादी कर ली। आप मेरे चेहरे पर शादी का ग्लो देख सकते हैं और आप मेरी शादी के खास पल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इस शो का नाम है- लव, शादी और।’ इतने में ही कैमरे के पीछे से आवाज आती है- ड्रामा।’ हंसिका को टाइटल समझ नहीं आता, हंसिका फिर कहती हैं- ड्रामा कैसे? क्या हम सब कुछ बताने वाले हैं? ऐसा नहीं होगा। मुझे शो के मेकर्स ने बात करने की जरूरत है।

वीडियो देख फैंस ने किया रिएक्ट
हंसिका के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आपके इस शो का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। दूसरे फैन ने लिखा- आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं, फैंस को अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया। एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी के बाद आपका ग्लो और भी ज्यादा बढ़ गया है।

कपल ने 4 दिसंबर को हुई थी शादी
बता दें कि हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर को सोहेल से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में वरमाला पहनाई। हंसिका रेड ब्राइडल लहंगे में नजर आईं। सोहेल ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने दिखे। उनकी शादी और प्री-वेडिंग फोटोज बेहद सुर्खियों में रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES