Kolkata Travel Destinations सर्दियों में अगर आप ऐसी किसी जगह जाना चाहते हैं जहां कंफर्टबल होकर घूमने-फिरने के मजे ले सकें तो कोलकाता एक अच्छा ऑप्शन है। जहां का मौसम सर्दियों में भी बहुत ही सुहावना होता है।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Kolkata Travel Destinations: कोलकाता जिसे “सिटी ऑफ़ जॉय” के नाम से भी जाना जाता है। कोलकाता भारत की पूर्व ब्रिटिश राजधानी है। दिल्ली, मुंबई के बाद कोलकाता भारत की तीसरी सबसे ज्यादा आबादी वाला महानगर है। ये शहर खूबसूरत होने के साथ-साथ अद्भुत वास्तुकला से सजी धरोहरों से समृद्ध है। कोलकाता भारत के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है। अगर आप सर्दियों में ऐसे किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं जहां सुकून से कुछ दिन बिता सके, जो कोलकाता इसके लिए बेस्ट है। यहां आप अकेले जाएं या फैमिली के साथ, फुल एंजॉयमेंट की गारंटी है। यहां आएं तो इन जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल न करें मिस।
कोलकाता के दीघा को बंगाल का गोवा भी कहा जाता है। दीघा बीच बेहद शांत और खूबसूरत है। जहां टूरिस्ट मौज-मस्ती और तैराकी करने आते हैं। कोलकाता से लगभग 185 किमी दूर स्थित दीघा दो भागों में बंटा है। जिसके लिए एक से दो दिन काफी है। वहीं कोलकाता से लगभग 160 कि.मी. दूर एक और समुद्र तट मंदारमनी है जो हनीमून कपल्स के बीच खासतौर से फेसम है।
अगर आप नेचर लवर होने के साथ ट्रेकिंग के भी शौकीन हैं तो सुंदरबन देखने का मौका बिल्कुल मिस न करें। यहां दलदल वाले जंगल में कई दुर्लभ जीव बसते हैं। जहां आप देख सकते हैं रॉयल बंगाल टाइगर। जिन्हें देखने देश- विदेश से टूरिस्ट आते हैं। सुन्दरबन के पास ही हेनरी आइलैंड भी मौजूद है जहां आप ट्रैकिंग, बॉनफायर का लुत्फ उठा सकते हैं। कोलकाता से सुंदरवन महज 109 कि.मी. की दूरी पर है। तो
जलदापारा वन्यजीव अभयारण्य पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित कोलकाता के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में शामिल है। जलदापारा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दुर्लभ सींग वाले भारतीय राइनो को देखा जा सकता है। इसके अलावा ये वन्यजीव अभयारण्य कई तरह की वनस्पतियों और जीवों का भी निवास स्थान है। रॉयल बंगाल टाइगर से लेकर भारतीय हाथी, सांभर, भारतीय बाइसन और जंगली सूअर की प्रजातियां यहां देखी जा सकती हैं।