टाटा ने घटाए नेक्सन EV के दाम:50,000 रुपए सस्ती हुई नेक्सन, बेस वैरिएंट की कीमत घटाकर 14.49 लाख रुपए की
January 19, 2023
पुतिन बोले- जंग में जीत हमारी ही होगी:NATO ने यूक्रेन को हथियार देने का वादा किया; जेलेंस्की ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को पत्र लिखा
January 19, 2023

तिब्बत में एवलांच, 8 की मौत:24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चीन ने रातोंरात 131 लोगों की टीम भेजी

तिब्बत में एवलांच की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई । स्टेट मीडिया के मुताबिक हादसा तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर में डोक्सोंग ला सुरंग के पास हुआ। चीनी सरकार ने घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेजी है।

जो मृतकों के शवों को बाहर निकाल रही है। साथ ही लापता लोगों की तलाश में जुटी है। मंगलवार रात 8 बजे के करीब हुए हादसे के बाद कई वाहन और लोग डोक्सोंग ला सुरंग के पास फंसे हुए हैं।

यह तस्वीर न्यिंगची शहर में बचाव कार्य में जुटे हेलीकॉप्टर की है।

यह तस्वीर न्यिंगची शहर में बचाव कार्य में जुटे हेलीकॉप्टर की है।

रेस्क्यू ऑपरेशन 24 से ज्यादा घंटों से जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन के 24 से ज्यादा घंटे बीत चुके हैं। लोकल अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि कितने लोग लापता हैं। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही 131 लोगों के सुरक्षा दलों और 28 वाहनों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया था।

यह तस्वीर तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर की ओर जाने वाले रास्ते की है।

यह तस्वीर तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके न्यिंगची शहर की ओर जाने वाले रास्ते की है।

994 सर्च डिवाइस से बचाव कार्य किया जा रहा
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बुधवार शाम साढ़े पांच बजे तक बचाव कार्य के लिए 350 मीटर रास्ते की खुदाई के लिए 246 बचावकर्मी और 70 से अधिक वाहनों को लगाया जा चुका है। वहीं 10 बड़े स्केल के उपकरण और 994 सर्च डिवाइस भेजे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES