बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होने वाली है। सुनील शेट्टी का फार्म हाउस काफी आलीशान है। तो चलिए अथिया और केएल राहुल की शादी की खबरों के बीच हम आपको उनके खंडाला वाले घर की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।
अथिया शेट्टी को अक्सर इस आलीशान फार्म हाउस में समय बिताते हुए देखा जाता है।
इस फोटो में अथिया और उनके भाई अरहान शेट्टी नजर आ रहे हैं।
ये इस फार्म हाउस का पूल साइड एरिया है। ये बुद्ध स्टैच्यू इस जगह को और भी खास बनाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फार्म हाउस 6200 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
इस फार्म हाउस में तमाम तरह की सुख सुविधाएं मौजूद हैं।
सुनील शेट्टी को डॉग्स बहुत हैं, इस वजह से उन्होंने इस आलीशान घर में खूब डॉग्स भी पाल रखे हैं।
इस फोटो में सुनील अपनी वाइफ माना के साथ गार्डन एरिया में डॉग्स के साथ खेल रहे हैं।
अथिया भी अक्सर इस फार्म हाउस से अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
इसमें सुनील के बेटे अरहान गार्डन एरिया में डॉग्स के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अथिया की ये फोटो देखकर लग रहा है कि वो ठंड में धूप को एन्जॉय कर रही हैं।
अथिया को भी डॉग्स पसंद हैं। उन्होंने ने कुछ समय पहले अपने पेट डॉग के साथ सेल्फी शेयर की थी।
सुनील शेट्टी का ये फार्म हाउस 17 साल पुराना है।
इस घर में 5 बेडरूम के साथ-साथ बड़ा सा गार्डन और एक स्विमिंग पूल भी है।
सुनील के इस फार्म हाउस में एक प्राइवेट गार्डन भी है।
इस फोटो में अथिया अपने फूड को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं।
इस फार्म हाउस से काफी खूबसूरत नजारा भी दिखता है।
इस घर के डाइनिंग एरिया और ड्राइंग रूम से घर के बाहर का खूबसूरत कुदरती नजारा भी देखने को मिलता है, जो घर की सुंदरता में चार चांद लगाता है।
यहां से लोग डाइनिंग करते वक्त बाहर का नजारा भी देख सकते हैं।
इस फार्म हाउस का आर्किटेक्ट जॉन अब्राहम के भाई एलन अब्राहम ने डिजाइन किया।
ये फार्म हाउस खंडाला की प्राइम लोकेशन पर बना हुआ है। यहां से काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है।