उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका की सगाई आज शाम एंटीलिया में होगी। एक दिन पहले मंगलवार को ही कपल ने मेहंदी सेरेमनी सेलीब्रेट की। दोनों का रोका 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था।
अंबानी परिवार की नई बहू राधिका के बारे में…
1. गुजरात से है नाता
राधिका के पिता वीरेन गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के CEO और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया।
2. कंपनी डायरेक्टर, क्लासिकल डांसर भी
ग्रेजुएशन के बाद राधिका इंडिया वापस आ गईं थी। वह अभी एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। उन्हें ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने मुंबई की श्री निभा आर्ट डांस अकादमी के गुरु भवन ठाकर के मार्गदर्शन में क्लासिकल डांसिंग की ट्रेनिंग ली है।
3. राधिका को बचपन से जानते हैं अनंत
राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। अनंत ने USA में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में मेंबर के रूप में काम किया। वह वर्तमान में RIL के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करते हैं।
एक दिन पहले हुई मेहंदी की फोटोज देखिए…
श्रीनाथजी में हुई रोका की रस्म की तस्वीरें…
फोटो में शैला मर्चेंट(बाएं), कोकिला बेन अंबानी(बाएं से चौथीं), राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी और मंदिर के पुजारी के बेटे विशाल बावा।
अंबानी परिवार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
श्रीनाथद्वारा में दिया था शादी का सबसे पहला इन्विटेशन
अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, श्रीजी मंदिर के गोस्वामी विशाल बावा ने श्रीजी की गौशाला में गाय के बछड़ों को गुड़-लापसी खिलाई।
अंबानी परिवार श्रीनाथ जी का भक्त है। वह हर खुशी के मौके पर श्रीनाथ जी जाते हैं। मुकेश अंबानी करीब चार महीने पहले श्रीनाथद्वारा गए थे, जहां उनके साथ उनकी होने वाली बहू राधिका भी थीं। रोका सेरेमनी श्रीनाथद्वारा में ही हुई। जहां अंबानी और मर्चेंट परिवार के इस इवेंट के लिए मंदिर परिसर में खास तैयारियां की गई थीं।