कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप के सामने लगाए बैरियर:यहीं पर रूकी थी राहुल गांधी की यात्रा, करनाल में आज कार्यकर्ता करेंगे विरोध
January 19, 2023
21 जनवरी को दुर्लभ संयोग:चार राजयोग में मनेगी मौनी अमावस्या, 20 साल बाद इस दिन शनैश्चरी अमावस्या
January 19, 2023

अंबाला में दुकानदार को मिली चिट्‌ठी:लिखा, तुम दोनों बाप-बेटे ने बना रखा पागल; दोनों की मुंडी गुरुद्वारे के गेट पर लटका दी जाएगी

हरियाणा के अंबाला में चिट्ठी भेज दुकानदार व उसके पिता का सिर काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटकाने की धमकी दी है। यही नहीं, पत्र में उसकी मां को गंदी-गंदी गालियां लिखते हुए जुर्माना के तौर पर 10 से 17 फरवरी तक दुकान बंद करने की धमकी दी है, जिसमें मोहित राणा का जिक्र है। दुकानदार ने पुलिस को चिट्‌ठी सौंप कार्रवाई की मांग की है।

रामनगर अंबाला सिटी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पटेल रोड पर जनता वॉच कंपनी के नाम से दुकान है। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक पर एक अनजान युवक आया, जिसने एक लिफाफा पकड़ाया और बोला कि यह आपके नाम से आया है। लिफाफे पर एक टिकट लगी हुई थी, जिसमें उसकी दुकान का नाम लिखा हुआ था।

मां काे गंदी-गंदी गालियां लिखी, मुंडी काटने की धमकी

दुकानदार ने बताया कि जब उसने लिफाफा खोलकर देखा तो हिंदी में मां की गंदी-गंदी गालियां लिखी हुई थी। आगे लिखा हुआ था कि तुम दोनों बाप-बेटे ने लोगो का पागल बना रखा है अब तुम जुर्माना के तौर पर 10 से 17 फरवरी 2023 तक अपनी दुकान बंद रखोगे। नहीं तो तुम दोनों बाप-बेटे की मुंडी काटकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के गेट पर लटका दी जाएगी। समझे मोहित राणा।

वर्ष 2019 में हुई थी डकैती

दुकानदार ने बताया कि वर्ष 2019 में भी उसके घर डकैती हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पंजाब की 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दुकानदार ने मांग की है कि पत्र की गहनता से जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने मोहित राणा नाम युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES