उर्वशी रौतेला ने बेशरम रंग गाने पर शेयर किया वीडियो:फैंस बोले- अब किस क्रिकेटर के पीछा जाने वाली हो
January 18, 2023
डॉक्टरों ने कहा- हाथ काटना पड़ेगा:सर्जरी में सफलता का चांस 1%, जीवटता से जीते, हॉकी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीम में रिजर्व खिलाड़ी
January 18, 2023

भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे आज:टीम इंडिया घर में कीवियों से सीरीज कभी नहीं हारी, कोहली-गिल पर नजरें…चले तो बनेंगे रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को दोपहर 1.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड टीम 5 साल से ज्यादा समय के बाद कोई वनडे मुकाबला खेलेगी। आखिरी मैच अक्टूबर 2017 में खेला गया था। तब हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड भारत में खेली 6 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत सका है।

यह मैच जीतकर भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 4 साल से वनडे में मिल रही लगातार हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ जीत अभियान कायम रखने की कोशिश करेगा। भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे 3 फरवरी 2019 को वेलिंगटन में जीता था।

कोहली को रिकॉर्ड बनाने का मौका
जोरदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका भी होगा। वे इस मुकाम से महज 119 रन दूर हैं। रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली भारतीय टीम इंडिया ने साल की पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पिछले वनडे में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराया था। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। यदि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत जाता है तो पिछले 13 साल में 23वीं वनडे होम सीरीज जीतेगा।

इस स्टोरी में आगे दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन देखेंगे…आखिर में उन रिकॉर्ड्स की बात भी करेंगे जो इस मैच और सीरीज में बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES